क्रूज ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, NCB ने जारी किए सभी के नाम, जानिए इनके बारे में

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2021 01:18 PM2021-10-03T13:18:16+5:302021-10-03T13:32:47+5:30

एनसीबी, मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि क्रूज शिप पर कथित रेव पार्टी के मामले में 8 लोगों से पूछताछ हो रही है। उन्होंने आर्यन खान के नाम की पुष्टि की है।

NCB reveals Eight persons including Aryaan Khan being questioned over alleged rave party | क्रूज ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, NCB ने जारी किए सभी के नाम, जानिए इनके बारे में

आर्यन खान से एनसीबी कर रही पूछताछ (फाइल फोटो)

Highlightsएनसीबी, मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े 8 नाम जारी किए जिनसे पूछताछ हो रही है।आर्यन खान सहित अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका के नाम शामिल हैं।एनसीबी ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर मारा था छापा।

मुंबई: क्रूज शिप पर कथित रेव पार्टी और ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हिरासत में लिए गए 8 लोगों के नाम जाहिर कर दिए गए हैं। एनसीबी, मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ये नाम सार्वजनिक करते हुए पुष्टि कर दी है कि इसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी नाम शामिल है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार समीर वानखेड़े ने बताया कि आर्यन खान सहित अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जयसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा वो नाम हैं जिनसे पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार इनकी गिरफ्तारी की भी तैयारी चल रही है।

कौन हैं ये 8 लोग जिनसे एनसीबी कर रही पूछताछ

आर्यन खान मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने फिलहाल सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वे बतौर मेहमान क्रूज पर गए थे। इसके लिए उन्होंने कोई पैसे नहीं चुकाए।


बताया जा रहा है कि अरबाज मर्चेंट वह शख्स है जो आर्यन को पार्टी में लेकर गया था। इसके अलावा मोहक, नूपुर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहन और नूपुर फैशन डिजायनिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं। गोमित हेयर स्टाइलिस्ट है। नूपुर और गोमित एक साथ दिल्ली से मुंबई आए थे।

क्रूज पर थे 600 लोग, बेहद चालाकी से लाया गया था ड्रग्स

सामने आई जानकारी के अनुसार एनसीबी की छापेमारी के दौरान क्रुज पर करीब 600 लोग सवार थे। जहाज पर रेव पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने शनिवार को छापेमारी की थी। 

एनसीबी अधिकारियों का दावा है कि उन्हे कुछ दिन पहले ही ये जानकारी मिली थी कि एक शिप पर रेव पार्टी आयोजित होने वाली है। इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने भी उसी जहाज का टिकट बुक किया और बतौर यात्री उसमें सवार हो गए।

वहीं, एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रूज पर पार्टी के लिए ड्रग्स छुपाकर लाया गया था। ड्रग्स लाने वालों ने इसे पैंट की सिलाई, लेडीज पर्स के हैंडल, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से और कॉलर की सिलाई जैसे हिस्सों में छुपाया था।

Web Title: NCB reveals Eight persons including Aryaan Khan being questioned over alleged rave party

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे