VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल नवाजुद्दीन सिद्दीकी का देसी अंदाज, सिर पर गमछा बांध खेतों में काम करते आए नजर

By अमित कुमार | Updated: June 23, 2020 11:37 IST2020-06-23T11:37:28+5:302020-06-23T11:37:28+5:30

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बावजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद साधारण लाइफ जीना पसंद करते हैं। समय मिलने पर वह अक्सर अपने गांव जाया करते हैं।

Nawazuddin Siddiqui spends his day farming at hometown watch video here | VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल नवाजुद्दीन सिद्दीकी का देसी अंदाज, सिर पर गमछा बांध खेतों में काम करते आए नजर

आखिरी बार फिल्म घूमकेतू में आए थे नजर। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsइतने बड़े एक्टर होने के बावजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक आम किसान की तरह अपने खेतों में काम कर रहे हैं। वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत में काम करने के बाद अपने हाथ-पैर धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों की तरह रियल लाइफ में भी काफी सीधे-सादे स्वभाव के माने जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खेतों में काम करते दिखाई पड़ रहे हैं। इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक आम किसान की तरह अपने खेतों में काम कर रहे हैं। 

वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत में काम करने के बाद अपने हाथ-पैर धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट टीशर्ट- डार्क कलर की पैंट पहन रखी है। एक किसान की तरह उन्होंने सिर पर गमछा भी बांध रखा है। वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा- Done for the day !!! सोशल मीडिया पर एक्टर का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। 

आखिरी बार फिल्म घूमकेतू में आए थे नजर

यूजर्स नवाजुद्दीन को जमीन से जुड़ा हुआ इंसान बता रहे हैं। नवाजुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई तरह के रोल प्ले किए हैं। हाल ही में वह फिल्म घूमकेतू में नजर आए थे। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक फिल्म प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही, लेकिन हमेशा की तरह नवाजुद्दीन की एक्टिंग को फैंस से काफी प्यार मिला।

पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक की मांग की है। आलिया के मुताबिक नवाज उन्हें पत्नी नहीं समझते और उन पर आए दिन जुर्म करते रहते थे। आलिया ने तलाक के साथ बच्चों की कस्टडी की भी मांग कर ली है।

Web Title: Nawazuddin Siddiqui spends his day farming at hometown watch video here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे