मुंबई, 29 जुलाई: हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बयान जारी किया है। कंगना ने कहा 'पांच साल बहुत ही कम समय है किसी भी देश को गड्ढे से निकालने के लिए। आप सभी जानते हैं कि हमारा देश गड्ढे में है, हमें इसे बाहर निकालने की जरुरत है और इसके लिए पांच साल काफी नहीं हैं। कंगना ने आगे कहा ' मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर और योग्य उम्मीदवार हैं।'
यहीं नहीं बल्कि कंगना के आगे कहा ' आज पीएम मोदी जसी मुकाम पर पहुंचे हैं वह उन्हें अपने माता-पिता से नहीं मिला। बल्कि वह अपनी मेहनत के बल पर वहां पहुंचे हैं। यह बयान कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर बनी शार्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' के प्रीमियर पर दिया। पीएम मोदी के बचपन की जीवनी पर आधारित फिल्म 29 जुलाई यानि रविवार को रिलीज होगी। इस फिल्म में मोदी के बचपन का संघर्ष दिखाया गया है। इसके मंगेश हदावले हैं। स्क्रीनिंग के मौके पर कंगना ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की।
बता दें कि चलो जीते हैं' के स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, गुलशन ग्रोवर और संजय खान सहित कई जाने-माने सितारे मौजूद थे। इसके अलावा रिलाइंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानी भी थे, उन्होंने कहा 'यह फिल्म लोगों को प्रेरणा देगी। ' इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए राष्ट्रपति भवन में भी रखी गई थी। 32 मिनट की इस शॉर्ट् फिल्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन को दिखाया गया है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।