नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- हम बीजेपी कार्यकर्ता पद्मावती के नैतिक वंशज, एक है हमारी विचारधारा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 23, 2018 03:20 PM2018-01-23T15:20:43+5:302018-01-23T15:34:39+5:30

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

Narendra Modi Cabinet Minister Gajendra Singh Shekhawat Said BJP We BJP workers are moral descendants of Padmaavati | नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- हम बीजेपी कार्यकर्ता पद्मावती के नैतिक वंशज, एक है हमारी विचारधारा

नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- हम बीजेपी कार्यकर्ता पद्मावती के नैतिक वंशज, एक है हमारी विचारधारा

नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को पद्मावती का नैतिक वंशज बताया है। मोदी कैबिनेट में कृषि राज्य मंत्री शेखावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम बीजेपी कार्यकर्ता पद्मावती के नैतिक वंशज हैं, उन्होंने देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राण त्यागे, हम भी उस विचारधारा में यकीन रखते हैं। हम हमेशा से देश की सांस्कृतिक गरिमा की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।    

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (23 जनवरी) को मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की फिल्म के रिलीज पर रोक हटाने वाले फैसले  के खिलाफ दायर पुनिर्विचार याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो पहले ही फैसला दे चुका है कि पद्मावत पूरे देश में रिलीज होगी। राजपूत करणी सेना समेत कुछ संगठन पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

बीजेपी शासित चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन राज्यों के प्रतिबंध के खिलाफ संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट ने अपील की। देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने पद्मावत के हक में फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणपत्र मिलने के बाद देश में कहीं भी इसकी रिलीज पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कानून-व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।



 

पद्मावत पहले पद्मावती नाम से रिलीज होने वाली थी। फिल्म के विवादों से घिर जाने के बाद सीबीएफसी ने इसका नाम बदलकर पद्मावत रखने का सुझाव दिया जिसे निर्माताओं ने स्वीकार कर लिया। सीबीएफसी ने फिल्म में छह बदलाव करने का भी सुझाव दिया जिसे निर्माताओं ने स्वीकार कर लिया। राजपूत करणी सेना ने धमकी दी है कि वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

 

Web Title: Narendra Modi Cabinet Minister Gajendra Singh Shekhawat Said BJP We BJP workers are moral descendants of Padmaavati

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे