श्रीदेवी की रियल लाइफ थी रील लाइफ से उलट? रामगोपाल वर्मा ने फैंस को लेटर लिखकर बताया 'चाँदनी' का दर्द

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 1, 2018 08:54 AM2018-03-01T08:54:48+5:302018-03-01T08:54:48+5:30

बॉलीवुड की मिस हवा हवाई कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हो गया है। ऐसे में उनकी याद में निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने दिल छूने वाला एक खत लिखा है।

My Love Letter To Sridevi’s Fans | श्रीदेवी की रियल लाइफ थी रील लाइफ से उलट? रामगोपाल वर्मा ने फैंस को लेटर लिखकर बताया 'चाँदनी' का दर्द

श्रीदेवी की रियल लाइफ थी रील लाइफ से उलट? रामगोपाल वर्मा ने फैंस को लेटर लिखकर बताया 'चाँदनी' का दर्द

मुंबई(1 मार्च) : बॉलीवुड की मिस हवा हवाई कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हो गया है। हजारों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी जी ने अचानक से दुनिया को अलविदा कहा जिस कराण से किसी को भी आज भी उनके जाने पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। ऐसे में हर किसी श्रीदेवी के निधन पर अपने-अपने तरीके से दुख व्यक्त कर रहा है। अब उसी श्रेणी में निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी शामिल हो गए हैं।

हाल ही में अपने फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि कइयों के लिए श्रीदेवी का जीवन पूरा था। सुंदर चेहरा, महान प्रतिभा, देश की सबसे बड़ी स्टार और दो सुंदर बेटियों के साथ दूर से आदर्श दिखता उनका परिवार। दूर से यह सब देखकर लोग इस जीवन के सपने देख सकते हैं, इससे ईर्ष्या कर सकते हैं, लेकिन क्या श्रीदेवी बहुत खुश इंसान थीं और क्या वह एक खुशनुमा जिंदगी जी रही थीं?' 

इतना नहीं नहीं उन्होंने लिखा है कि मैं उनको उनके पिता के समय से जानता था, उनकी जिंदगी आकाश में उड़ते परिंदे जैसी थी और उसके बाद उनकी मां की हद से ज्यादा केयर ने उनकी जिंदगी को पिंजरे में कैद पक्षी जैसा बना दिया था। वह अभिनेताओं से ज्यादा पैसे उस समय लेती थी। श्रीदेवी के पिता के निदन ने उनको तोड़ दिया था। पिता के जाने के बाद वह पूरी तरह से मां के ऊपर निर्भर हो गई थीं। मां के कई गलत फैसलों के कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हुई थी, लेकिन बोनी कपूर के जीवन में आने के बाद उन्होंने एक अलग की तरह की ऊंचाइयों को छुआ।

श्रीदेवी खुलकर अपनी जिंदगी जीने वाली महिला थीं। उनकी आंखों में खूबसूरती और उड़ना दिखता था। वैसे मैं पुर्नजनम में विश्वास नहीं रखता हूं,लेकिन मेरा अनुभन कहता है कि वह एक बार फिर से अपने फैंस के लिए उस दुनिया में आएंगी। वह फिर से अपने फैंस तो और बेहतर पात्रों नें ढलती हुई नजर आएंगी और इस बार हम आपसे बेहतर बनाने के लिए अपनी योग्यताओं को सुधारने के लिए प्रयास करेंगे। श्रीदेवी जी कृपया हमें एक मौका दीजिए क्योंकि हम सभी को आपसे प्यार करते हैं मैं इस तरह लिखने पर जा सकता हूं लेकिन मैं अपने आँसू को और नहीं रोक सकता ...
 

Web Title: My Love Letter To Sridevi’s Fans

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे