सोशल मीडिया पर छाया #MustWatchShikara, फैंस ने की कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती शिकारा को देखने की रिएक्वेस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2020 16:56 IST2020-01-21T16:56:39+5:302020-01-21T16:56:39+5:30

अब सोशल मीडिया पर #MustWatchShikara ट्रेंड कुर रहा है। जिसके साथ ही फैंस फिल्म को देखने की सभी से रिएक्वस्ट कर रहे हैं।

Must Watch Shikara hashtag trending on social media movie based on Kashmiri Pandits true story | सोशल मीडिया पर छाया #MustWatchShikara, फैंस ने की कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती शिकारा को देखने की रिएक्वेस्ट

सोशल मीडिया पर छाया #MustWatchShikara, फैंस ने की कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती शिकारा को देखने की रिएक्वेस्ट

Highlightsफिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। विधु की  फिल्म ‘शिकारा - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’ का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हो गया है

फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। विधु की  फिल्म ‘शिकारा - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’ का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हो गया है। ये फिल्म 7 फरवरी को पर्दे पर पेश की जाएगी।

यह 1990 की घटना बताई जा रही है। जब हजारों कश्मीरी पंडितों को सब कुछ छोड़कर कभी वापस ना लौटने को कहा गया था।ट्रेलर में एक शिविर में कई पुरुषों और महिलाओं को देखा जा सकता है, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद में बताया गया है कि कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन के 30 साल बाद अब उनकी कहानी कही जाएगी।

फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने के साथ आपको इमोशनल करने वाला है।  इस फिल्म का हाल एक गाना भी रिलीज हो गया है। अब सोशल मीडिया पर #MustWatchShikara ट्रेंड कुर रहा है। जिसके साथ ही फैंस फिल्म को देखने की सभी से रिएक्वस्ट कर रहे हैं।











इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर विधु विनोद चोपड़ा ने बनाया है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन, एडिटिंग और प्रोड्यूस विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Web Title: Must Watch Shikara hashtag trending on social media movie based on Kashmiri Pandits true story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे