‘मुन्ना भाई’ फिल्म फेम प्रिया बापट बोलीं- नहीं पता था सफल हो जाएगी मूवी, इस वेब सीरीज में आ रही हैं नजर

By भाषा | Updated: May 19, 2019 09:33 IST2019-05-19T09:33:08+5:302019-05-19T09:33:08+5:30

munna bhai mbbs movie fem priya bapat says that she dont have any idea that movie was superhit in that day | ‘मुन्ना भाई’ फिल्म फेम प्रिया बापट बोलीं- नहीं पता था सफल हो जाएगी मूवी, इस वेब सीरीज में आ रही हैं नजर

‘मुन्ना भाई’ फिल्म फेम प्रिया बापट बोलीं- नहीं पता था सफल हो जाएगी मूवी, इस वेब सीरीज में आ रही हैं नजर

सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमएबीबीएस’ और उसके सीक्वेल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में छोटी सी भूमिका निभाने वाली प्रिया बापट का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म इतनी सफल होगी। प्रिया मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं।

एक कलाकार के तौर पर अपने करियर के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ‘‘मेरे करियर में कुछ भी योजनाबद्ध नहीं था। जब मैंने ‘मुन्ना भाई’ की तब मैं कॉलेज में थी। मेरी एक अध्यापक ने मुझे एक कॉलेज छात्रा का रोल निभाने को कहा। मैंने ऑडिशन दिया और मैं चुन ली गई।’’

प्रिया ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘फिल्म के सीक्वेल के लिए मुझे फिल्मकारों का फोन आया और मुझे फिल्म मिल गई।’’ अभिनेत्री कहती हैं कि उस वक्त वह यह समझ नहीं पाईं थीं कि फिल्म इतनी सफल रहेगी। वह कहती हैं,‘‘मैं जानती थी कि संजय दत्त फिल्म के हीरो हैं और राजकुमार हिरानी इसे निर्देशित कर रहे हैं, यहां तक कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान और उसके रिलीज के बाद भी मैं समझ नहीं पाई थी कि यह इतनी सफल रहेगी। मुझे ऐसा नहीं लग रहा था।’’

प्रिया फिलहाल हॉटस्टार पर नागेश कुकनूर की वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में दिखाई दे रही हैं। वह कहती हैं कि आज के वक्त में कंटेन्ट का बोलबाला है। 

Web Title: munna bhai mbbs movie fem priya bapat says that she dont have any idea that movie was superhit in that day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे