'मुन्नाभाई 3' को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म में हो रही देरी पर कही ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Updated: February 2, 2021 20:01 IST2021-02-02T19:59:50+5:302021-02-02T20:01:05+5:30

विधु विनोद चोपड़ा ने एक खास बातचीत के दौरान फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर फिल्म को लेकर देरी क्यों हो रही है।

Munna Bhai 3 In The Works Vidhu Vinod Chopra Reveals Why The Sanjay Dutt-Starrer Didnt Return For a Sequel | 'मुन्नाभाई 3' को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म में हो रही देरी पर कही ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights'मुन्नाभाई 3' का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ लंबे समय से कर रहे हैं। इस फिल्म के शुरुआती दो भागों ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। 2003 में आई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय और अरशद के अलावा ग्रेसी सिंह, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल और सुनील दत्त नजर आए थे।

बॉलीवुड की कुछ फ्रेंचाइजी फिल्में काफी हिट रही हैं। इन फिल्मों को दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है संजय दत्त और अरशद वारसी की 'मुन्नाभाई' सीरीज की फिल्में। इस सीरीज की दो फिल्में 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' आ चुकी हैं। दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लंबे समय से इसके तीसरे सीक्वल का इंतजार हो रहा है। 

दोनों फिल्मों का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था और निर्माता थे, विधु विनोद चोपड़ा। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की प्लानिंग की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस हलचल नहीं हुई है। 'मुन्नाभाई 3' का इंतजार दर्शक ही नहीं, बल्कि निर्देशक राजकुमार हिरानी और संजय-अरशद भी कर रहे हैं। उन्हें अक्सर इस बारे में सवाल पूछे जाते हैं। 

विधु विनोद ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रप्टि का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कई मौकों पर काफी पैसा कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने 'मुन्नाभाई 3' नहीं बनाने की वजह भी बताई। विधु ने कहा कि अभी तक कोई ऐसी कहानी नहीं आई है, जिसके लिए मैं पागल हो जाऊं। मतलब साफ है कि फिल्म के लिए उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिली है। 

Web Title: Munna Bhai 3 In The Works Vidhu Vinod Chopra Reveals Why The Sanjay Dutt-Starrer Didnt Return For a Sequel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे