कंगना रनौत की मुश्किले बढ़ती हुई दिख रही हैं। अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर एक पत्रकार से हुए विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। इसके बाद कंगना के माफी मांगने के बजाए कंगना ने मुझे बैन करो की जो रट्ट लगा रखी है उस पर अब प्रेस क्लब वालों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
शुक्रवार को मुंबई के प्रेस क्लब ने कंगना को बैन करने के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया है। प्रेस क्लब ने इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के कंगना रनौत को बॉयकॉट करने के फैसले को सही बताया है। क्लब के मेम्बर्स ने ये कहा कि कंगना रनौत का मीडिया के प्रति ये बिहेवियर सही नहीं है।
जिस तरह से उन्होंने पीटीआई के जर्नलिस्ट जस्टिन राव के साथ बात की है। बात दें अपने न्यू सॉन्ग इवेंट के दौरान कंगना रनौत मीडिया पर भड़क गई और जब उनसे माफी मांगने को कहा गया तो कंगना ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता प्लीज उन्हें बैन कर दो।
View this post on Instagramwould like your attention. This is important. Listen up!
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
प्रेस क्लब की एक रिलीज में की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं है कि कंगना रनौत और उनकी मैनेजर बहन रंगोली चंदेल ने किसी पत्रकार पर ऐसे हमला बोला है। बल्कि इसके पहले भी वो ऐसा कर चुकी हैं। ये उनके अनप्रोफेशनलिज्म को दिखाता है।
मुंबई प्रेस पूरी तरह से गिल्ड के साथ इस बात का समर्थन करता है कि कंगना रनौत को बैन किया जाए। कंगना रनौत के किसी भी इवेंट को बॉयकॉट करने का भी वो समर्थन करते हैं।