इमरान हाशमी लम्बे समय बाद फिल्म चीट इंडिया से लोगों को इंडिय एजुकेशन सिस्टम के बारे में बताया था। इमरान हाशमी की इस फिल्म में इंडियन एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी परेशानियों और परीक्षा के दौरान होने वाले वाली चीटिंग को दर्शाया गया है। अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। 21 मार्च को रात आठ बजे स्टार गोल्ड पर आप घर बैठे इस फिल्म को अपनी टीवी पर देख सकेंगे।
ये है चीट इंडिया की कहानी
फिल्म में चीटिंग माफिया का पर्दाफाश किया गया है और ये दिखाया गया है कि किस प्रकार ये इंडियन एजुकेशन सिस्टम को खराब करता है। फिल्म की कहानी राकेश सिंह उर्फ रॉकी की है जो अपने पारिवारिक समस्या के चलते चीटिंग माफिया बन जाता है। राकेश सिंह उर्फ रॉकी (इमरान हाशमी ) के पास हर इम्तिहान को पास करने का जुगाड़ है और नए नए चीटिंग के तरीके हैं अपने इस चीटिंग के तरीको से वो यंग स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स को बहका देता है। राकेश सिंह एजुकेशन सिस्टम की कमियों का पूरा फायदा उठाता है।
क्यों देखें फिल्म चीट इंडिया
फिल्म में सत्येंद्र दुबे उर्फ सत्तू के किरदार में स्निग्धदीप चैटर्जी की एक्टिंग भी शानदार है। फिल्म के गाने भी ठीक ठाक है। सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग के लिहाज़ से भी फिल्म थोड़ी कमजोर है। इमरान हाशमी की एक्टिंग के लिए आप फैन है तो आपको ये फिल्म उनकी एक्टिंगके लिए जरूर देखनी चाहिए।