Movie ‘Baazaar’ World Television (TV) Premiere: 13 जनवरी को इस चैनल पर देखिये सैफ अली खान और राधिका आप्टे की फिल्म बाज़ार का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 10, 2019 11:32 IST2019-01-10T11:32:51+5:302019-01-10T11:32:51+5:30

Movie Baazaar World TV Premiere: सैफ अली खान के अभिनय से सजी फिल्म बाज़ार का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की पूरी जानकारी यहां से पढ़ सकते हैंः-

Movie Baazar on TV: Watch Movie Baazaar World Television (TV) Premiere on Colors on 13th January at 1 PM | Movie ‘Baazaar’ World Television (TV) Premiere: 13 जनवरी को इस चैनल पर देखिये सैफ अली खान और राधिका आप्टे की फिल्म बाज़ार का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

मूवी बाज़ार वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी बाज़ार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

निखिल अडवाणी और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और सैफ अली खान, राधिका आप्टे अभिनीत मूवी बाज़ार का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (Movie Baazaar World TV Premiere ) 13 जनवरी 2019, रविवार दोपहर 1 बजे, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला है. फिल्म में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के आलावा चित्रांगदा सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

अमेरिकन मूवी वॉल स्ट्रीट से प्रेरित मूवी बाज़ार (Baazaar Movie), शेयर बाज़ार व कॉर्पोरेट लेवल पर चल रही दुश्मनी और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में गलत तरीकों के इस्तेमाल को केंद्रित करके बनायीं गयी है.

बाज़ार की कहानी (Movie Baazaar story)
फिल्म बाजार  की कहानी शेयरों और कंपनियों की खरीद-फरोख्त से पैसा कमाने वाले शकुन कोठारी (सैफ अली खान) है की है। शकुन कोठारी पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। शकुन के साथ के बिजनसमैन उसे बिलकुल पसंद नहीं करते क्योंकि उसके काम करने का तरीका सबसे अलग है। फिर एंट्री होती है इलाहाबाद (प्रयागराज)  जैसे छोटे शहर के  रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) की। रिजवान के ख्वाब काफी बड़े हैं और वह शकुन कोठारी को अपना आइडियल मानता है और उसके जैसा ही बनना चाहता है।

 रिजवान महत्वाकांक्षी है और उसकी रफ़्तार बहुत तेज़ है। शकुन कोठारी के पास दिमाग़ है और उसे सिर्फ पैसा कमाना है। फिर होती है रिजवान और शकुन कोठारी की मुलाकात जिसके बाद शुरू होती है बाजार (Bazaar)'में इस्तेमाल करने और इस्तेमाल होने का सिलसिला। फ़िल्म की कहानी इन दो किरदारों इर्दगिर्द ही घुमती है। उसूलों और धोखे की इस कहानी के अंत में आता है टट्विस्ट जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी 

English summary :
Movie Baazaar World TV Premiere: Saif Alik Khan starrer Baazaar is an action thriller movie. Watch Movie Baazaar on your television set on Colors channel on13th January at 1PM.


Web Title: Movie Baazar on TV: Watch Movie Baazaar World Television (TV) Premiere on Colors on 13th January at 1 PM

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे