मनसे की टी-सीरीज को चुनौती, कहा- पाक आर्ट‍िस्ट संग किया काम तो लेंगे एक्शन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 08:17 AM2019-02-18T08:17:46+5:302019-02-18T08:17:46+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट इकाई ने 'म्यूजिक लेबल कंपनियों' से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है

mns chitrapat sena said stop working with pakistani singers | मनसे की टी-सीरीज को चुनौती, कहा- पाक आर्ट‍िस्ट संग किया काम तो लेंगे एक्शन

मनसे की टी-सीरीज को चुनौती, कहा- पाक आर्ट‍िस्ट संग किया काम तो लेंगे एक्शन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट इकाई ने 'म्यूजिक लेबल कंपनियों' से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम करना बंद करने के लिए कहा है.

मनसे चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा,''हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक जैसी भारतीय कंपनियों से मौखिक तौर पर कहा कि वे पाकिस्तानी गायकों के साथ काम नहीं करें. इन कंपनियों को यह तुरंत रोकना चाहिए या फिर हम अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे.'

' हाल ही में भूषण कुमार की टी-सीरीज ने दो अलग-अलग गीतों के लिए राहत फतह अली खान और आतिफ असलम के साथ करार किया है. खोपकर ने बताया कि हमारी चेतावनी के बाद उन्होंने कंपनी के यूट्यूब चैनल से उनके गीत हटा दिए हैं. वर्ष 2016 में उरी हमले के बाद भी राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने भारत में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था.


14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई. इसके अलावा कई जवान घायल हो गए. इस घटना को अब तक सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है.

Web Title: mns chitrapat sena said stop working with pakistani singers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे