Mirzapur 2: ट्विटर पर शुरू हुआ मिर्जापुर 2 का बायकॉट, जानिए क्या है कारण?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 8, 2020 08:31 AM2020-10-08T08:31:21+5:302020-10-08T08:31:21+5:30

ट्विटर पर यूजर्स ने मिर्जापुर 2 के बायकॉट का करने की मुहीम चल रहे हैं,इसकी वजह अली फजल का सीएए के खिलाफ लिखे गए पोस्ट हैं

mirzapur-2-boycott-after-trailer- | Mirzapur 2: ट्विटर पर शुरू हुआ मिर्जापुर 2 का बायकॉट, जानिए क्या है कारण?

Mirzapur 2: ट्विटर पर शुरू हुआ मिर्जापुर 2 का बायकॉट, जानिए क्या है कारण?

Highlightsवेब सीरीज मिर्जापुर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है इसका बायकॉट करने की वजह इसके लीड एक्टर अली फजल और को- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं

लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की अगली कड़ी को लेकर एक ओर जहां दर्शकों में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसकेबायकॉट की मुहिम भी चल रही हैं. इसकी वजह इसके लीड एक्टर अली फजल और को- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं. लोग अली फजल की पिछली पोस्ट को लेकर नाराज हैं. दिसंबर 2019 में उन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध भी किया था. फरहान अख्तर का विरोध सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की वजह से किया जा रहा है.

यूजर्स ने ट्विटर पर अली फजल के किरदार गुड्डू के डायलॉग का सहारा लिया है. कई यूजर्स ने लिखा, ''शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है!'' एक यूजर ने 'मिर्जापुर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''देश के प्रति वफादार लोगों की वेब सीरीज या फिल्मों को अब नहीं देखना.''

इसके साथ ही बायकॉट मिर्जापुर 2 हैशटैग लिखा गया है. अन्य यूजर ने लिखा, ''मैं मिर्जापुर को फ्री में भी नहीं देखूंगा.'' बहरहाल बात करें ट्रेलर की, तो इसमें अली फजल एकदम अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर राज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विजय वर्मा सहित कई नए किरदार गढ़े गए हैं. पहली सीरीज में कालीन भैया ने जिस आईपीएस को डर दिखाया था, उसका सस्पेंस भी खुल जाता है. बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी भी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं.

Web Title: mirzapur-2-boycott-after-trailer-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे