‘लुका छुपी’ के निर्देशक के साथ फिर काम करेंगे कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी, इस फिल्म में आएंगे नजर
By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:30 IST2019-08-30T19:30:52+5:302019-08-30T19:30:52+5:30

‘लुका छुपी’ के निर्देशक के साथ फिर काम करेंगे कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी, इस फिल्म में आएंगे नजर
निर्देशक लक्ष्मण उतेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ में एक बार फिर कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करेंगे। इससे पहले इस तिकड़ी ने फिल्म ‘लुका छुपी’ में साथ काम किया था। ‘मिमी’ 2011 के राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचंय’ पर आधारित होगी।
इसकी कहानी ‘सरोगेसी’ पर आधारित थी। दिनेश विजन की कम्पनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ इसका निर्माण ‘जियो स्टूडियो’ के साथ मिलकर करेगी। दिनेश विजन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मार्मिक कहानियां बयां करना रोमांचक होता है और अगर यह सत्य आधारित हो तो यह और भी रोमांचक हो जाता है। ‘मिमी’ ऐसी ही एक कहानी है।’’
#Announcement: Kriti Sanon and Pankaj Tripathi... First look poster of Dinesh Vijan's #Mimi... Directed by Laxman Utekar... Produced by Maddock Films and Jio Studios. pic.twitter.com/3WWNhlv11d
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
बता दें कृति सेनन इससे पहले भी पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म लुका-छुपी में काम कर चुकी हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।