सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुए फतवे के विरुद्ध उतरीं दोस्त मिमी चक्रवर्ती, दिया करारा जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 2, 2019 09:57 IST2019-07-02T09:57:41+5:302019-07-02T09:57:41+5:30

सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए

mimi chakraborty supports friend nusrat jahan | सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुए फतवे के विरुद्ध उतरीं दोस्त मिमी चक्रवर्ती, दिया करारा जवाब

सांसद नुसरत जहां के खिलाफ जारी हुए फतवे के विरुद्ध उतरीं दोस्त मिमी चक्रवर्ती, दिया करारा जवाब

Highlights नुसरत के समर्थन में एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती उतरी हैं।नुसरत पर देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया है।

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां शपथ लेने के बाद से सुर्खियों में हैं। ऐसे में नुसरत पर देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया है। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को केवल निकाह करना चाहिए। इस पर नुसरत के समर्थन में एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती उतरी हैं।

सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।

मिमी ने ट्वीट करके लिखा है कि हम भारतीय हैं और यह हमारी एकमात्र पहचान है भारतीय होने पर गर्व है और  होगा... लव यू



साथ की मिमी ने कहा है कि मैं आगे भी ऐसा करती रहूंगी, चाहे वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें। हर किसी की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान होना चाहिए। हमें तो जींस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया गया था। महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दरअसल नुसरत शादी के बाद 25 जून को नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं थीं। जहां सभी के सामने सांसद ने शपथ ली थी। इस दौरान वह पूरी तरह से शादीशुदा के रूप में पहुंची थीं  उनके गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर था जो चर्चा का विषय बना। इसी के चलते नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं फतवा जारी कर दिया है।

Web Title: mimi chakraborty supports friend nusrat jahan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCटीएमसी