मिलिंद सोमन की मां ने 15 पुश-अप के साथ मनाया 81वां जन्मदिन, वायरल हुआ वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 5, 2020 17:00 IST2020-07-05T17:00:43+5:302020-07-05T17:00:43+5:30

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) की मां ने 3 जुलाई को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने 15 पुश-अप भी लगाए।

Milind Soman's Mother Celebrates her Birthday With 15 Push-Ups Video Viral | मिलिंद सोमन की मां ने 15 पुश-अप के साथ मनाया 81वां जन्मदिन, वायरल हुआ वीडियो

मिलिंद सोमन की मां ने मनाया 81वां जन्मदिन (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsमिलिंद और अंकिता के अलावा मिलिंद की मां 81 वर्ष की उम्र में फिटनेस गोल्स देती हुई नजर आईंतीनों घर पर ही वर्कआउट करते हैं

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। मगर इस बार वो फिटनेस की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, 3 जुलाई को मिलिंद की मां का जन्मदिन था। इस खास मौके को और शानदार बनाने के लिए उनकी पत्नी अंकिता कोनवार (Ankita Konwar) ने केक बनाया था। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, एक्टर ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है। इस वीडियो में मिलिंद की मां 15 पुश-अप लगाती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि तस्वीर में अंकिता और मिलिंद के साथ उनकी मां भी मौजूद हैं, जोकि एक हाथ में कप पकड़े हुई हैं। इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा कि इस बार मां का 81वां जन्मदिन का लॉकडाउन में मनाया। हमने 15 पुश-अप और वनीला बादाम केक के साथ पार्टी की।

मां संग फिटनेस गोल देते हैं मिलिंद

बता दें, मिलिंद और अंकिता की तरह उनकी मां भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। तीनों को साथ में अक्सर ही वर्कआउट करते हुए देखा जाता है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से मिलिंद सोमन ने मां के साथ फैंस को फिटनेस गोल्स देते हुए वीडियो शेयर की हो। हाल ही में एक्टर ने वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो मां के साथ रस्सी कूदते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 

Web Title: Milind Soman's Mother Celebrates her Birthday With 15 Push-Ups Video Viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे