बिग बॉस 13 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में अब कुछ ही सदस्य रह गए हैं। ऐसे में हर कोई शो को जीतने की दम लगाते नजर आ रहे हैं। चाहे टास्क हो या फिर कोई भी गेम हो कंटेस्टेंट जीतने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। खबर के अनुसार इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट्स का घर से एविकेट होना लगभग तय माना जा रहा है।
आरती सिंह, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल नॉमिनेटेड हैं। वही, इस हफ्ते वीकेंड के वार में को भी नॉमिनेशन नहीं हुआ था। सलमान ने साफ किया था कि अब कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य सभी भी घर से बाहर हो सकता है।
अब बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते दिन घर से कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को घर से बेघर कर दिया गया।बता दें, इस हफ्ते, वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था, ऐसे में आधी रात को माहिरा शर्मा (Mahira Sharma Evict) को अचानक ही बिग बॉस हाउस से बाहर करने पर फैन्स में खलबली मच गई है।
बिग बॉस 13 में अब केवल 6 खिलाड़ी रह गए हैं, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला , रश्मि देसाई , आरती सिंह , आसिम रियाज , पारस छाबड़ा और शहनाज गिल शामिल हैं।