पॉलिटिकल फिल्म नहीं है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर': राकेश ओमप्रकाश मेहरा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 08:41 AM2019-02-18T08:41:24+5:302019-02-18T09:42:33+5:30

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है

mere pyare prime minister isnt a political film says rakeysh omprakash mehra | पॉलिटिकल फिल्म नहीं है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर': राकेश ओमप्रकाश मेहरा

पॉलिटिकल फिल्म नहीं है 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर': राकेश ओमप्रकाश मेहरा

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपनी मां के साथ बलात्कार होने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राजधानी आता है. मेहरा ने कहा, ''टाइटल में 'प्राइम मिनिस्टर' शब्द के कारण इसे राजनीतिक फिल्म समझा जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक है. यह बलात्कार के मुद्दे, उससे निपटने के हमारे तरीकों, उसके प्रभाव और एक पीडि़त की कहानी बयां करती है.'' इस फिल्म में अंजलि पाटिल, ओम कनोजिया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं. फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी.

कैसा है ट्रेलर

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर‘ का यह ट्रेलर काफी दमदार है। कन्हैया नाम का एक लड़का अपनी मां के साथ स्लम में खुशी-खुशी रहता है। ट्रेलर की शुरुआत में कान्हू अपनी मां के साथ काफी खुश रहता है। लेकिन बाद में खुले में शौच करने गई कन्हैया की मां का रेप हो जाता है। इसके बाद कान्हू अपनी मां के लिए शौचालय बनाने का सपना देखने लगता है। कन्हैया अपने दो और दोस्तों के साथ प्राइम मिनिस्टर से मिलने की उम्मीद लिए पहुंचता है। इसके बाद ट्रेलर में कुछ कॉमेडी सीन भी दिखे हैं। ट्रेलर में अरिजीत सिंह की आवाज में टाइटल ट्रैक सुनाई देता है। 

 

English summary :
Mere Pyare Prime Minister Movie Trailer: Rakesh Omprakash Mehra says that politicization can be done due to the name of his upcoming film 'My dear Prime Minister', but it is totally different movie, based on social issues and it has nothing to do with politics.


Web Title: mere pyare prime minister isnt a political film says rakeysh omprakash mehra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे