Mere Angne Mein: आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडीस का गाना 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज, होली में लगा रोमांस का जबरदस्त तड़का

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 9, 2020 01:16 PM2020-03-09T13:16:36+5:302020-03-09T13:17:14+5:30

mere angne mein 2.0 asim riaz and jacqueline fernandezs | Mere Angne Mein: आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडीस का गाना 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज, होली में लगा रोमांस का जबरदस्त तड़का

Mere Angne Mein: आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडीस का गाना 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज, होली में लगा रोमांस का जबरदस्त तड़का

Highlights आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस का होली सॉन्ग 'मेरे अंगने में' रिलीज हो चुका है ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज का होली स्पेशल सॉन्ग 'मेरे अंगने में' (Mere Angne Mein) रिलीज कर दिया गया है। गानें में सन 1435 और साल 2020, ये दो अलग समयकाल को दर्शाया गया है। गाना होली पर फिल्माया गया है। गाने के बोल हैं मेरे अगंने में तुम्हारा क्या काम है। ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

बिग 13 के जरिए आसिम रियाज की पॉप्युलैरिटी काफी हो गई है, यही कारण है शो से निकलते ही उनको जैकलीन फर्नाडीस के साथ काम करने का मौका मिल गया है। इस गाने में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।


आसिम और जैकलीन का ये गाना करीब 5 मिनट का है। जिसमें एक राजकुमारी की कहानी है, जो जैकलीन हैं। इस गाने की कहानी को होली से भी कनेक्ट होती है। जहां एक तरफ दूसरी सदी में राजकुमारी की शादी करवाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 2020 में होली मना रहा एक लड़का अजीबो-गरीब तरीके से 1435 में पहुंच कर राजकुमारी के सामने आ खड़ा होता है।ये लड़का अनजाने में ही राजकुमारी को 1435 से निकालकर 2020 होली के जश्न में ले आता है।

गाने में जैकलीन ज्यादा हैं और आसिम रियाज काफी कम समय के लिए हैं। इतना ही नहीं डांस स्टेप भी एक दो ही हैं। लेकिन उनकी यही झलक फैंस को भा गई है, और काफी तारीफ मिल रही हैं। कुछ ही देर में इस गाने को लाखों में व्यूज मिल गए हैं।

गाने को रिलीज करने के लिए एकदम सटीक मौका भी चुना गया है। होली की पार्टी में ये चार चांद लगा देगा। इसका ऑरिजनल गाना 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म लावरिस में था, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

Web Title: mere angne mein 2.0 asim riaz and jacqueline fernandezs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे