Faraaz Khan: फराज खान का निधन, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी, रानी मुखर्जी के रहे थे को-स्टार

By विनीत कुमार | Updated: November 4, 2020 13:30 IST2020-11-04T12:23:52+5:302020-11-04T13:30:31+5:30

बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन हो गया है। इस बारे में जानकारी पूजा भट्ट ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। फराज पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।

Mehendi actor Faraaz Khan passes away pooja bhatt tweeted the news | Faraaz Khan: फराज खान का निधन, पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी, रानी मुखर्जी के रहे थे को-स्टार

फराज खान का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsबैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे फराज खान, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का चल रहा था इलाजपूजा भट्ट ने ट्वीट किया, 'अपनी प्रार्थनाओं में फराज के परिवार को याद रखें, उनकी जगह भरना नामुमकिन'

‘मेहंदी’ और 'फरेब' जैसी फिल्मों में अभिनय कर सभी का दिल जीत चुके बॉलीवुड एक्टर फराज खान का निधन हो गया है। पूजा भट्ट की ओर से ट्वीट कर ये जानकतारी दी गई है। फराज खान पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार वे बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। वे 46 वर्ष के थे।

पूजा भट्ट ने फराज खान के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया- 'दुखी दिल के साथ मैं आप सभी को यह बुरी खबर बता रही हूं कि फराज खान इस दुनिया और हमें छोड़ और बेहतर जगह की ओर चले गए हैं। आप सभी की मदद और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया। अपनी प्रार्थनाओं में फराज के परिवार को याद रखें। फराज जो जगह अपने पीछे खाली छोड़ गए हैं, उसे भरना नामुमकिन होगा।'

पूजा भट्ट पिछले कई दिनों से फराज के इलाज के लिए मुहिम चला रही थी और फंड इकट्ठा कर रही थीं। सलमान खान भी फराज की मदद के लिए आगे आए थे। गौरतलब है कि फराज खान रानी मुखर्जी के साथ 'मेंहदी' फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाया था। हालाकि, ये निगेटिव रोल था। इसके बावजूद उनके अभिनय को खासा पसंद किया गया।

फराज की एक फिल्म 'फरेब' का गाना 'तेरी आंखें झुकी झुकी' काफी हिट रहा था। फराज गुजरे जमाने के मशहूर विलेन युसूफ खान के बेटे हैं। फराज ने मेंहदी और फरेब के अलावा पृथ्वी, दुल्हन बनूं मैं तेरी, दिल ने फिर याद किया, चांद बुझ गया सहित कई टीवी सिरियल्स में भी काम किया था।

Web Title: Mehendi actor Faraaz Khan passes away pooja bhatt tweeted the news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे