80, 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी दीवाना किया था। मीनाक्षी ने अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से काफी नाम कमाया था। शादी के बाद मीनाक्षी फिल्मों को छोड़कर विदेश शिफ्ट हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज के कारण एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनको किसी ने पहचाना नहीं है।
दरअसल एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने गई थीं, यहां वह घंटो लाइन में खड़ी रहीं। लेकिन उनको किसी ने पहचाना नहीं। इस कारण से एक्ट्रेस काफी हैरान भी हैं।
फोटो को साफ हो रहा है कि मीनाक्षी काफी देर तक लाइन में खड़ी रहीं। एक्ट्रेस ने इस पर ट्वीट किया है। मीनाक्षी ने ट्वीट करके लिखा है कि 6 घंटे से इंतजार कर रही हूं।
इसके बाद मीनाक्षी ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वह लाइन में खड़ी नजर आ रही हैं। इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया लेकिन किसी ने मुझे पहचाना नहीं, यह अमेरिका है।