मराठी फिल्म ‘फत्तेशिकस्त’ को भारतीय सेना अपने संग्रह में रखेगी

By भाषा | Published: February 19, 2020 03:29 PM2020-02-19T15:29:20+5:302020-02-19T15:29:20+5:30

लांजेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फिल्म सेना के पुस्तकालय में रखी जाएगी और ‘मराठा लाइट इन्फेन्ट्री रेजिमेंट’ में शामिल होने वाले सैनिकों को दिखाई जाएगी।

Marathi film Fatteshikast to be archived by Indian Army | मराठी फिल्म ‘फत्तेशिकस्त’ को भारतीय सेना अपने संग्रह में रखेगी

मराठी फिल्म ‘फत्तेशिकस्त’ को भारतीय सेना अपने संग्रह में रखेगी

Highlightsलांजेकर ने शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती के अवसर पर इसकी घोषणा की है। फिल्म में चिन्मय मंडलेकर ने शिवाजी महाराज और अनूप सोनी ने शाइस्ता खान की भूमिका निभाई थी।

भारतीय सेना ने मराठी योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल सेना के सेनापति शाइस्ता खान के बीच पुणे में हुए युद्ध पर आधारित फिल्म ‘फत्तेशिकस्त’ को अपने अभिलेखों में संग्रहित (आर्काइव) करने का फैसला लिया है। मराठी फिल्म निर्देशक दिगपाल लांजेकर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

लांजेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फिल्म सेना के पुस्तकालय में रखी जाएगी और ‘मराठा लाइट इन्फेन्ट्री रेजिमेंट’ में शामिल होने वाले सैनिकों को दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मंगलवार को सेना से पत्र मिला और ‘आर्काइव’ करने की प्रक्रिया एक महीने के अंदर पूरी होगी। ’’

गौरतलब है कि लांजेकर ने आज शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती के अवसर पर इसकी घोषणा की है। फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। इसमें चिन्मय मंडलेकर ने शिवाजी महाराज और अनूप सोनी ने शाइस्ता खान की भूमिका निभाई थी। लांजेकर ने दावा किया कि ‘फत्तेशिकस्त’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पहली मराठी फिल्म है जिसे सेना अपने संग्रह में रखेगी। 

Web Title: Marathi film Fatteshikast to be archived by Indian Army

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे