Birthday Special: मनोज कुमार फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से हैं मशहूर, जानिए इसके पीछे का कारण

By मनाली रस्तोगी | Published: July 24, 2020 06:42 AM2020-07-24T06:42:04+5:302020-07-24T06:42:04+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) आज 83 साल के पूरे हो गए हैं। इसी क्रम में जानिए कि आखिर वो फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से क्यों मशहूर हैं?

Manoj Kumar is famous as Bharat Kumar among fans, know the reason behind it | Birthday Special: मनोज कुमार फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से हैं मशहूर, जानिए इसके पीछे का कारण

24 जुलाई: मनोज कुमार का जन्मदिन

Highlightsमनोज ने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फिल्मों में काम कियाउन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय कियावो एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे, जिन्होंने देशभक्ति फिल्मों में अभिनय के साथ उन्हें निर्देशित भी किया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है, जिनका परिवार देश के बंटवारे के बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बस गया था। दर्शकों के बीच मनोज की फिल्में आज भी काफी लोकप्रिय हैं। 

जानिए मनोज कुमार को क्यों कहा जाता है भारत कुमार

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मनोज कुमार की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त थी, जिसके कारण आज के समय में भी फैंस उनकी फिल्मों को याद करते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को मालूम है कि वो फैंस के बीच भारत कुमार के नाम से मशहूर हैं। दरअसल, मनोज ने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फिल्मों में काम किया। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता है। मनोज कुमार की पहली फिल्म फैशन (1957) थी। मगर उन्हें फिल्म शहीद (1965) से लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई।

अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में किया अभिनय

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया। वो एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे, जिन्होंने देशभक्ति फिल्मों में अभिनय के साथ उन्हें निर्देशित भी किया। यही नहीं, मनोज कुमार ने बॉलीवुड को 'हरियाली और रास्ता' (1962), 'वो कौन थी' (1964), 'शहीद' (1965), 'हिमालय की गोद में' (1965), 'गुमनाम' (1965), 'पत्थर के सनम' (1967), 'उपकार' (1967), 'पूरब और पश्चिम' (1969), 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974), 'क्रांति जैसी हिट फिल्में दी थीं। उन्होंने बतौर लेखक भी काम किया। 

Web Title: Manoj Kumar is famous as Bharat Kumar among fans, know the reason behind it

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे