मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का 83 साल की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2021 01:44 PM2021-10-03T13:44:41+5:302021-10-03T15:03:21+5:30

पिता के निधन की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।

Manoj Bajpayee's father RK Bajpayee passes away at 83 condolences pour over social media | मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का 83 साल की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं

मनोज के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से काफी नाजुक थी।

Highlightsनिर्देशक अविनाश दास ने ट्विटर पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। बाजपेयी के पिता को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।निगम बोध घाट पर रविवार दोपहर को आर के बाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया।

नई दिल्लीः पद्मश्री विजेता मनोज बाजपेयी के पिता आर के बाजपेयी का आज सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मनोज के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से काफी नाजुक थी।

अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता आर के बाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। मनोज के प्रवक्ता के अनुसार, आर के बाजपेयी को सितंबर में अस्पताल में भर्ती किया गया था।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “मनोज के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से नाजुक थी। सूचना मिलने के बाद मनोज केरल से दिल्ली आए। वह केरल में शूटिंग कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर रविवार दोपहर को आर के बाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया। निधन की खबर सुनते ही उनके गांव में शोक की लहर है। वह बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे।

निर्देशक अविनाश दास ने ट्विटर पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।"

कुछ दिन पहले बाजपेयी के पिता को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनोज ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ाने से पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया।

"मैं 18 साल की उम्र में बिहार के अपने गांव से दिल्ली आया था। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। स्नातक की पढ़ाई पूरी करना मेरे पिता का सपना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं पढ़ाई छोड़ दूं.. इसलिए मैं वास्तव में उनके सपने को पूरा करना चाहता था और किसी तरह कामयाब रहा।

अभिनेता ने हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2021 में 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज़ में अपनी भूमिका के लिए एक पुरस्कार जीता। अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग 'द फैमिली मैन 2' को दो पुरस्कार मिले। 

Web Title: Manoj Bajpayee's father RK Bajpayee passes away at 83 condolences pour over social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे