उत्तराखंड में फंसे मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल की कोरोना स्क्रीनिंग, जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 25, 2020 09:00 AM2020-04-25T09:00:21+5:302020-04-25T09:00:21+5:30

देश में लगे लॉकडाउन के चलते जो जहां था वहां फंसा हुआ है. एक्टर मनोज बाजपेई एक महीने से लॉकडाउन की वजह से हिमालय की वादियों में मौजूद हैं

manoj bajpayee corona screening for doctors team of arrived | उत्तराखंड में फंसे मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल की कोरोना स्क्रीनिंग, जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम

ट्विटर फोटो

Highlightsदिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में फंसे हुए हैंदीपक डोबरियाल भी वहीं हैं. दोनों नैनीताल में हैं

दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में फंसे हुए हैं. उनके अलावा दीपक डोबरियाल भी वहीं हैं. दोनों नैनीताल में हैं.लॉकडाउन से पहले वे एक शूटिंग के सिलसिले में वहां गए थे. इस बीच लॉकडाउन हो गया और वे घर नहीं लौट पाए. अब तो 3 मई तक उनका घर लौटना भी मुमकिन नहीं है. दोनों अभिनेता ठीक भी हैं, लेकिन स्थानीय स्वास्थ विभाग की टीम ने हाल में उनकी कोरोना वायरस स्क्रीनिंग की.

खबरों की मानें तो मनोज और उनका परिवार नैनीताल के रामगढ़ स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. मनोज ने मीडिया से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें जांचने गए थे और ये बहुत ही सराहनीय है.

मनोज ने यह भी कहा कि अपने इस खाली समय को वह कविता लिखने में बिता रहे हैं. वह वहां पर चाय का आनंद लेते हुए वॉक पर जाते हैं और अपने इस समय को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं.

Web Title: manoj bajpayee corona screening for doctors team of arrived

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे