Man VS Wild से पीएम नरेन्द्र मोदी और Bear Grylls का नया वीडियो जारी, लोग बोले-मोदी कर रहे हैं 'वन की बात'

By मेघना वर्मा | Published: August 9, 2019 01:31 PM2019-08-09T13:31:45+5:302019-08-09T13:31:45+5:30

जारी किए गए वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक पर अगर ध्यान दें तो पीछे तबले की आवाज और शास्त्रीय संगीत जैसी धुन भी सुनाई देगी।

Man VS Wild with Bear Grylls and PM Modi video on Discovery India | Man VS Wild से पीएम नरेन्द्र मोदी और Bear Grylls का नया वीडियो जारी, लोग बोले-मोदी कर रहे हैं 'वन की बात'

Man VS Wild से पीएम नरेन्द्र मोदी और Bear Grylls का नया वीडियो जारी, लोग बोले-मोदी कर रहे हैं 'वन की बात'

Highlightsडिस्कवरी चैनल के सबसे पॉपुलर शो मैन वर्सज वाइल्ड में इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी नजर आने वाले हैं।12 अगस्त को रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल पर इसे टेलीकास्ट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी के सबसे पॉपुलर शो Man VS Wild पर Bear Grylls के साथ नजर आने वाले हैं। पहली बार Man VS Wild का कोई एपिसोड इंडिया में शूट किया जाएगा। इस एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज्ज बना हुआ है। वहीं रिसेंटली पीएम मोदी का Man VS Wild से एक नया वीडियो जारी हुआ है। जिसमें नरेन्द्र मोदी  Bear Grylls से बातें कर रहे हैं। 

DiscoveryChannelInd पर पब्लिश हुए इस वीडियो में एपिसोड की कुछ झलक देखने को मिलेगी। 4 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में पीएम मोदी Bear Grylls को अपने जिंदगी के बारे में और इंडिया के बारे में बातें करते दिखाई देंगे। हिमालय के जंगलो में शूट किए गए इस एपिसोड को देखने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है। 

जारी किए गए इस वीडियो की शुरुआत में Bear Grylls बोलते दिखते हैं कि इस अतुल्य भारत में इस बार का एपिसोड होगा और दुनिया की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के पीएम मोदी इस सफर में उनके साथ रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी Bear Grylls का वेलकम करते हैं। 

Bear Grylls कहते हैं कि यहां के जंगलों ने काफी खतरनाक जंगल हैं जंगली जानवर हैं। इस पर पीएम मोदी कहते नजर आते हैं कि उनका मानना है कि इस चीज को खतरनाक नहीं मानना चाहिए। वहीं वीडियो में एक जगह Bear Grylls को पीएम मोदी बताते हैं कि उन्होंने काफी समय हिमालय में बिताया है। 

खास बात यह है कि जारी किए गए वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक पर अगर ध्यान दें तो पीछे तबले की आवाज और शास्त्रीय संगीत जैसी धुन भी सुनाई देगी। वीडियो देखकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि वो अब इस एपिसोड के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो किसी ने कहा कि पीएम और Bear Grylls की ये वन की बात है।

बता दें पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ Bear Grylls का ये Man VS Wild एपिसोड 12 अगस्त रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। पूरी जनता इस एपिसोड का इंतजार कर रही है। 

Web Title: Man VS Wild with Bear Grylls and PM Modi video on Discovery India

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे