Nishad Yusuf Passed Away: मलयालम फिल्म संपादक निषाद यूसुफ का निधन, फ्लैट में मिले मृत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 12:06 IST2024-10-30T12:06:11+5:302024-10-30T12:06:17+5:30
Nishad Yusuf Passed Away: प्रमुख फिल्म संपादक निशाद यूसुफ का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह बुधवार, 30 अक्टूबर को कोच्चि के पनमपिल्ली नगर में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए।

Nishad Yusuf Passed Away: मलयालम फिल्म संपादक निषाद यूसुफ का निधन, फ्लैट में मिले मृत
Nishad Yusuf Passed Away: मलयालम सिनेमा के मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी कि यूसुफ अपने फ्लैट में मृत मिले जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। निषाद यूसुफ, जो बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा के एडिटर थे लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए 2022 में उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था।
Leading film editor Nishad Yusuf passed away.
— Friday Matinee (@VRFridayMatinee) October 30, 2024
Mammootty 's #Bazooka & Suriya's #Kanguva were the notable works he handled recently. pic.twitter.com/1gOB7kIqdg
यूसुफ के उल्लेखनीय कामों में ‘थल्लूमाला’, ‘चावेर’, ‘उंदा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’, ‘वन’, ‘ऑपरेशन जावा’, ‘बजूका’ और ‘कंगुवा’ शामिल हैं। उन्होंने ‘थल्लूमाला’ पर अपने काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संपादक राज्य पुरस्कार’ जीता था। निषाद द्वारा संपादित फिल्में जो अभी रिलीज होनी है उनमें अभिनेता ममूटी अभिनीत ‘बजूका’ और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ शामिल हैं।