इस साल लंदन में शादी के बंधन में बंधेगी सलमान की ये हीरोइन

By भारती द्विवेदी | Updated: January 18, 2018 20:43 IST2018-01-18T20:25:45+5:302018-01-18T20:43:44+5:30

महक और अश्मित ने पिछले साल स्पेन में सगाई की थी।

maheck chahal And ashmit patet to get married in london | इस साल लंदन में शादी के बंधन में बंधेगी सलमान की ये हीरोइन

इस साल लंदन में शादी के बंधन में बंधेगी सलमान की ये हीरोइन

बिग-बॉस में दिख चुकीं महक चहल और अश्मित पटेल शादी करने वाले हैं। ये दोनों ही लव बर्ड्स पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मनोरंजन वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार ये कपल इसी साल लंदन में शादी करेगा। महक और अश्मित जल्द ही एक साथ फिल्म 'निर्दोष' में दिखने वाले हैं। इन दोनों पिछले साल अगस्त में स्पेन में सगाई की थी। महक बिग-बॉस-5 का हिस्सा थीं। वहीं अश्मित बिग-बॉस सीजन चार में दिखे थे।

बता दें कि महक नार्वे की रहने वाली हैं और उनकी फैमिली नार्वे में ही रहती है। महक ने 2003 में फिल्म 'नई पड़ोसन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। महक ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान हिंदी, पंजाबी, बंगाली के अलावा तेलगू में फिल्मों में काम किया है। उन्हें आप सब ने सलमान खान के साथ 'वाटेंड' में भी देखा चुके हैं। इसके अलावा कलर्स के शो 'कवच' में काम कर चुकी हैं।

वहीं अश्मित बॉलीवुड में काम करने से पहले सुपर मॉडल रह चुके हैं। 'मर्डर,' 'नजर,' 'जय हो' जैसी फिल्मों काम कर चुके अश्मित को बॉलीवुड में सफलता हाथ नहीं लगी। बिग बॉस में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मालिक के साथ नजदीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने वाले अश्मित बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन को भी डेट कर चुके हैं। रिया सेन ने पिछले साल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है। 

Web Title: maheck chahal And ashmit patet to get married in london

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे