'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार हिट होने के बाद हमेशा के लिए फिरोज खान ने बदल लिया अपना नाम, जानें वजह

By अमित कुमार | Published: April 28, 2020 04:18 PM2020-04-28T16:18:22+5:302020-04-28T16:18:22+5:30

कोरोना वायरस महामारी के संकमण को रोकने के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के कारण 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण शुरू किया गया है। इन सीरियल में काम करने वाले किरदारों को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं।

Mahabharat Arjun Firoz Khan Said Changing His Name Gave Him Everything He Dreamed | 'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार हिट होने के बाद हमेशा के लिए फिरोज खान ने बदल लिया अपना नाम, जानें वजह

(फाइल फोटो)

Highlights'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। 'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है।

कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पुराने टीवी सीरियल को एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। 'रामायण' और 'महाभारत' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इन सीरियल में काम करने वाले किरदारों को लेकर भी फैंस के बीच अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर इन सीरियल में काम करने वाले कई किरदार इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं। 

'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। वहीं 'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। एक इंटरव्यू के दौरान फिरोज खान ने कहा कि 'महाभारत' के लिए ऑडिशन देते समय गोविंदा और राज बब्बर जैसे कलाकार वहां मौजूद थे। गोविंदा ने उन्हें दो पेज देकर डॉयलोग बोलने को कहा। 

फिरोज खान को इसके बाद 'अर्जुन' के किरदार के लिए चुन लिया गया था, हालांकि, वह किरदार पहले जैकी श्रॉफ द्वारा निभाया जाने वाला था। अपने नाम बदलने को लेकर फिरोज खान कहते हैं कि बॉलीवुड में फिरोज खान की वजह से अक्सर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें एक्टर फिरोज खान समझ लेते थे। इसके बाद वह मुझे दोबारा फोन करने को कहते जिससे मैं अपमानित महसूस करता। चोपड़ा साहब और डॉक्टर रजा ने सिफारिश की कि मुझे अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लेना चाहिए। इस तरह मैंने अपना नाम फिरोज खान से अर्जुन रख लिया। 

 'रामायण' और 'महाभारत' के बाद 'श्री कृष्ण' की वापसी

दूरदर्शन पर राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारण के 20 साल से अधिक समय बाद रामानंद सागर द्वारा निर्मित धारावाहिक 'श्री कृष्ण' का दोबारा प्रसारण होगा। डीडी नेशनल चैनल के आधिकारिक हैंडल पर लिखा है, 'कमिंग सून : श्री कृष्ण ।' इस धारावाहिक का निर्माण, लेखन एवं निर्देशन सागर ने किया है। यह भगवान कृष्ण की जीवनी पर आधारित है । इसका प्रसारण पहली बार दूरदर्शन के मेट्रो चैनल (डीडी 2) पर 1993 में हुआ था, लेकिन 1996 इसका प्रसारण दूरदर्शन नेशनल पर शुरू कर दिया गया ।

Web Title: Mahabharat Arjun Firoz Khan Said Changing His Name Gave Him Everything He Dreamed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे