अध्ययन सुमन की एक्स कहे जानें पर भड़कीं मायरा मिश्रा, कहा- बड़े ऐक्टर्स को किसी का एक्स क्यों नहीं कहा जाता
By अनिल शर्मा | Updated: July 30, 2021 16:09 IST2021-07-30T15:40:34+5:302021-07-30T16:09:48+5:30
मायरा और अध्ययन सुमन का ब्रेकअप हो चुका है। मायरा मिश्रा और अध्ययन सुमन ने एक-दूसरे को दो सालों तक डेट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी जिसके बाद वे लिव-इन में रहने लगे थे।

अध्ययन सुमन की एक्स कहे जानें पर भड़कीं मायरा मिश्रा, कहा- बड़े ऐक्टर्स को किसी का एक्स क्यों नहीं कहा जाता
मुंबईः अभिनेत्री मायरा मिश्रा (Maera Mishra) ने इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) की 'एक्स' कहा जाता है। काफी पहले शेखर सुमन के बेटे अध्ययन से ब्रेकअप कर चुकीं मायरा का कहना है कि जो उनकी पहचान है, उसे बताया जाए। किसी की एक्स कहने का क्या तुक है। मेरी अपनी एक पहचान है। मायरा ने कहा कि किसी बड़े ऐक्टर्स को किसी का एक्स क्यों नहीं कहा जाता।
गौरतलब है कि मायरा और अध्ययन सुमन का ब्रेकअप हो चुका है। मायरा मिश्रा और अध्ययन सुमन ने एक-दूसरे को दो सालों तक डेट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी जिसके बाद वे लिव-इन में रहने लगे थे। हालांकि अचानक दोनों के अलग होने की खबरें आईं।
अध्ययन सुमन संग रिश्ते को लेकर ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मायरा ने कहा, हमारा नवंबर 2020 में ही ब्रेकअप हो गया था। मैं इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थी और अध्ययन को मैं लंबे समय के लिए देख रही थी, लेकिन हमारे बीच बात आगे नहीं बढ़ पाई। मैं एक अलग इंसान से प्यार कर बैठी थी। अभिनेत्री ने आगे कहा कि हमारे बीच वह बात नहीं बन सकी जिसकी मुझे उम्मीद थी। मुझे जिस अध्ययन से प्यार हुआ था वह एक दूसरे ही आदमी थे। जब मैं उनके साथ रहने लगी तो वह बिल्कुल अलग निकले जैसा मैंने कभी नहीं सोचा था।
अध्ययन सुमन की पूर्व गर्लफ्रेंड कहे जाने पर मायरा ने जताई नाराजगी
अपनी बात रखते हुए मायरा ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें अभी भी अध्ययन सुमन की एक्स कहा जाता है। इसपर अभिनेत्री ने नाराजगी जाहिर की और कहा, जब तक हमारा रिश्ता चला, तब तक सब अच्छा था। लेकिन हम दोनों इसे आगे तक नहीं रख पाए। हमारी कहानी खत्म हो गई है। बड़े अभिनेताओं को किसी का एक्स क्यों नहीं कहा जाता है। यह मेरे और अध्ययन के साथ सही नहीं है। मुझे यकीन है कि, अगर मेरी लाइफ में कोई आता है, तो वो इसे पसंद नहीं करेगा।
चर्चा है कि वह बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं। इस बात को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनको 'बिग बॉस ओटीटी' ऑफर किया गया है और मैं इसके लिए बातचीत कर रही हूं। हालांकि, कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। मैंने अभी तक किसी पेपर पर साइन नहीं किए हैं।