Throwback Pic: पत्नी के साथ की पुरानी फोटो शेयर करके माधवन ने लिखा- मुझे तब पता था ...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 18, 2020 10:36 IST2020-03-18T10:36:47+5:302020-03-18T10:36:47+5:30
आर माधवन पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके अलावा वो अमेजन प्राइम की वेबसीरीज ब्रीथ में दिखे थे।

Throwback Pic: पत्नी के साथ की पुरानी फोटो शेयर करके माधवन ने लिखा- मुझे तब पता था ...
आर माधवन अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। माधवन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। माधवन आए दिन अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। ये फोटो फैंस के बीच छा भी जाती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ अपनी एक काफी पुरानी फोटो शेयर की है।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए, आर माधवन अपनी पत्नी के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी शेयर किया है। थ्रोबैक फोटो में, आर माधवन नारंगी रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं और सरिता टॉप में बहुत सुंदर लग रही हैं।
माधवन फोटो में सरिता को गले लगे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है कि मुझे तब पता था ... अब हम क्या जानते हैं। माधवन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है। फोटो में पति पत्नी का प्यार साफ देखने को मिल रहा है।
आर माधवन और सरिता ने 1999 में शादी की थी। दोनों एक 14 वर्षीय बेटे के माता-पिता हैं जिसका नाम वेदांत है। माधवन अपनी पत्नी के अलावा अपने बेटे के साथ की भी फोटो आए दिन शेयर करते रहते हैं। फैंस एक बार फिर से उनको पर्दे पर देखने को बेकरार हैं।
कर्क फ्रंट पर आर माधवन पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके अलावा वो अमेजन प्राइम की वेबसीरीज ब्रीथ में दिखे थे। तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 कंगना के अपोजिट नजर आए माधवन की एक्टिंग को फैंस ने काफी सराहा था।
