Maya Govind: ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘आंखों में बस हो तुम’ गीत लिखने वाली माया गोविंद का निधन, 350 फिल्म में लिखे गाने, जानिए सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2022 20:00 IST2022-04-07T20:00:02+5:302022-04-07T20:00:59+5:30
Lyricist Maya Govind Passes Away: माया गोविंद ने 1970 के दशक में फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया और विनोद खन्ना अभिनीत ‘आरोप’, हेमा मालिनी की ‘रज़िया सुल्तान’ और शाहरुख खान की ‘चाहत’ जैसी कई शानदार फिल्मों के लिए गीत लिखे।

आखिरी बार 2014 में फिल्म ‘‘बाजार ए हुस्न’’ के लिए गीत लिखे। माया गोविंद का अंतिम संस्कार पवन हंस शवदाह गृह में किया जाएगा। (file photo)
Lyricist Maya Govind Passes Away: वयोवृद्ध गीतकार और कवि माया गोविंद का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं। उनके बेटे अजय ने यह जानकारी दी। ‘‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’’ और ‘‘आंखों में बस हो तुम’’ जैसे लोकप्रिय गीत लिखने वाली माया गोविंद ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।
माया गोविंद ने 1970 के दशक में फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया और विनोद खन्ना अभिनीत ‘आरोप’, हेमा मालिनी की ‘रज़िया सुल्तान’ और शाहरुख खान की ‘चाहत’ जैसी कई शानदार फिल्मों के लिए गीत लिखे।
गीतकार के बेटे अजय के मुताबिक माया गोविंद के मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के कारण पिछले चार महीने से उनकी हालत गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं। गोविंद पिछले पांच महीनों में दो बार अस्पताल में भर्ती हुईं, जहां उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था।
उन्होंने जुहू स्थित अपने आवास पर नींद में अंतिम सांस ली। अजय ने कहा, ‘‘उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दिसंबर में लगभग चार दिनों के लिए और फिर बाद में जनवरी में। इसके बाद से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। उन्होंने आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। ’’ उन्होंने आखिरी बार 2014 में फिल्म ‘‘बाजार ए हुस्न’’ के लिए गीत लिखे। माया गोविंद का अंतिम संस्कार पवन हंस शवदाह गृह में किया जाएगा।