Love Aaj Kal Box Office Collection Day 4: सारा और कार्तिक की फिल्म ने तीसरे दिन मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2020 10:00 IST2020-02-18T10:00:06+5:302020-02-18T10:00:06+5:30

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 4: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' ने पहले दिन तो खूब धमाल मचाया

love aaj kal box office collection day 4 sara ali khan and kartik aaryan film | Love Aaj Kal Box Office Collection Day 4: सारा और कार्तिक की फिल्म ने तीसरे दिन मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 4: सारा और कार्तिक की फिल्म ने तीसरे दिन मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हो गई है।बाकी तीन दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)  की 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' हाल ही में पर्दे पर रिलीज हो गई है। वैलेंटाइनस डे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन तो खूब धमाल मचाया, लेकिन बाकी तीन दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

 बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की 'लव आजकल' ने बीते सोमवार 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म चार दिनों में ही 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की ओपनिंग के हिसाब से इसकी बीते दिन की कमाई काफी कम है।

वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक और सारा की फिल्म लव आज कल ने पहले दिन करीब 12 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लेकिन अब फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आ रही है। फिल्म के रिव्यूज भी कोई खास नहीं आए थे। ऐसे में अब फिल्म के कलेक्शन पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी पास्ट और प्रजेंट के साथ चलती है। करियर ओरिएंटेड जोई (सारा अली खान) आज के समय की लड़की है। तो लड़को के साथ रिलेशनशिप केवल टाइम पास के लिए करती है, वह इसमें सीरियस नहीं होना चाहती है। एक रात उसकी मुलाकात बेवकूफ से दिखने वाले  वीर (कार्तिक आर्यन) से होती है।मगर जब वीर जोई को यूनिक और स्पेशल समझकर उससे जिस्मानी रिश्ता नहीं बनाता, तो जोई को बहुत ही अजीब लगता है और वह वीर को झिड़क देती है, मगर वीर जोई का पीछा करता हुआ, उस को-वर्क प्लेस तक पहुंच जाता है, जहां से जोई काम करती है।

इसी बीच जोई के मालिक रणदीप हुड्डा उसको अपनी प्रेम कहानी सुनाते हैं और प्यार के लिए मनाते हैं। इसके बाद फिल्म पास्ट में चलती है जब  नब्बे के दशक में रघु (कार्तिक आर्यन, रणदीप की युवावस्था) उदयपुर में अपने स्कूल में पढ़नेवाली लीना (आरुषि शर्मा) से इस कदर प्यार करता है कि वे दोनों उदयपुर में बदनाम हो जाते हैं। रघु और लीना की प्रेम कहानी का जोई पर ऐसा प्रभाव पड़ता है कि वह वीर की अहमियत को समझने लगती है और उसके प्यार में पड़ जाती है। मगर फिर जोई का करियर और उसका कन्फ्यूजन उनके रिश्ते को अनचाहे मोड़ पर ले जाता है। आगे क्या होता है  इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी-

Web Title: love aaj kal box office collection day 4 sara ali khan and kartik aaryan film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे