लोकसभा चुनाव: पंजाब नहीं वेस्ट यूपी से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 19, 2019 09:43 AM2019-03-19T09:43:44+5:302019-03-19T09:48:53+5:30

लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल और मई में होने जा रहे हैं। चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

loksabha 2019 sunny deol bjp candidate list west up | लोकसभा चुनाव: पंजाब नहीं वेस्ट यूपी से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

लोकसभा चुनाव: पंजाब नहीं वेस्ट यूपी से बीजेपी सनी देओल को लड़ा सकती है चुनाव, जानिए कौन सी होगी वो खास सीट

लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल और मई में होने जा रहे हैं। चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को  होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जीत के परचम फहराने के लिए कमर कस ली है।  बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह किस सीट से किसको उतारेगी।

 लेकिन जिस एक नाम की चर्चा सबसे  ज्यादा हो रही है वह है अभिनेता सनी  देओल की। पहले खबर आई थी कि सनी पंजाब के अमृतसर से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि बीजेपी सनी को पंजाब नहीं यूपी में मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। 

खबर के अनुसार एक्टर यूपी के वेस्ट से मैदान में उतरेंगे। बीजेपी वेस्ट से एक जाट चेहरे को उतारना चाहती है।  हालांकि बीजेपी की ओर से अभी प्रत्‍याश‍ियों की कोई सूची जारी नहीं की गई है और आध‍िकार‍िक रूप से इस खबर की पुष्‍टि नहीं हुई है। 


वहीं, बीजेपी यूपी में गठबंधन को देखते हुए भी ये कदम उठा रही है।क्योंकि वेस्ट नें सनी के नाम पर जाट वोट बीजेपी के खाते में जमकर आएगा। जिसके कारण बीजेपी सनी देओल पर दांव खेलना चाहती है।

वहीं, सनी 2014 में बागपत सीट से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्‍याशी और मुंबई पुल‍िस के पूर्व कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह के प्रचार के ल‍िए बागपत आए थे।ऐसे में कयास जोरों पर हैं कि वह सनी देओल बागपत या मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्‍याशी हो सकते हैं। 

Web Title: loksabha 2019 sunny deol bjp candidate list west up