LMOTY 2019: आज होगा 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह, ये दिग्गज करेंगे शिरकत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 20, 2019 09:32 IST2019-02-20T06:10:51+5:302019-02-20T09:32:10+5:30
Lokmat Maharashtrian of the Year 2019 Award: हर साल की तरह इस साल भी लोकमत की ओर से 20 फरवरी को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2019 का आयोजन आज होगा।

LMOTY 2019: आज होगा 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह, ये दिग्गज करेंगे शिरकत
हर साल की तरह इस साल भी लोकमत की ओर से 20 फरवरी को लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2019 का आयोजन आज होगा। इसमें लोकसेवा, समाजसेवा, चिकित्सा, शिक्षा, नाटक, राजनीति, प्रशासन, परफॉर्मिंग आर्ट, फिल्म, उद्योग, खेल और सीएसआर आदि विविध क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए सफलता के शिखर पर पहुंच कर पूरे विश्व को अपनी मुट्ठी में करने वाले दिग्गज महारत्नों का गौरव किया जाएगा। पिछले कई सालों से इस अवार्ड का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है।
कब होगा शुरू कार्यक्रम
पूरे महाराष्ट्र को अपनी ओर आकर्षित करने वाला यह शानदार समारोह 20 फरवरी को शाम 5 बजे वरली स्थित एनएससीआई डोम में आयोजित होगा। इसमें अनेक विभूतियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
अवॉर्ड में ये दिग्गज शामिल होंगे
लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अप्पासाहब धर्मांधिकारी, बाबासाहब कल्याणी, शिल्पकार राम सुतार, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्ठी, रीतेश विलासराव देशमुख,विक्की कौशल, नोह मासिल, स्मृति मंधाना जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
ये है कार्यक्रम का शेड्यूल
लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान एक्टर रीतेश विलासराव देशमुख सीएम देवेंद्र फडणवीस का साक्षात्कार लेंगे। इसके साथ ही शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का ओजस्वी भाषण होगा। इस अवार्ड समारोह के दौरान दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल और रोहित शेट्टी के साथ खास बातचीत होगी।