दिल्ली का एक सिंगर बहुत तेजी से अपने गाने गाकर दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। आई एम देशी बॉयज नाम से मशहूर है लोकेश गुर्जर का यह ग्रुप फैंस के बीच छाया हुआ है। लोकेश के इस ग्रुप में कुल 5 लोग हैं, जिनका नाम गुरमीत भड़ाना, देसी किंग, बाबा भैरुपिया, तोताराम सोंधिया और लोकेश गुर्जर हैं।
लोकेश ने अपने गानों से अनगिनत लोगो का दिल जीत लिया है। लोकेश का पहला गाना , गुज्जर दबंग उसके बाद लोकेश ने जितने गाने गाए सब हिट हुए हैं। जिसमें से पिस्तौल हाय-फ़ाय, द हरयाणवी मशुप ,द हरयाणवी मशुप 2, द हरयाणवी मशुप 3, द हरयाणवी मशुप 4, द हरयाणवी मशुप 5, द हरयाणवी मशुप 6 और ये सारे गाने फैंस के बीच सुपरहिट रहे हैं।
इन गानों के बाद लोकेश ने और कुछ गाने गाए " द नीलकंठ मशुप, द नीलकंठ मशुप 2 (3.4 Million Views), द राम मशुप, द घागरा मशुप ( 3.4 Million Views ), द इंडियन आर्मी मशुप (494 Views), द होली मशुप, चौबारे वाली (1.5 Million Views), गुड़गामे वाली (2.8 Million Views),गुड़गामे का पानी (287k views) , छोरा जमींदार का ( 2.1 million views), बदला जमींदार का 2 (1.3 million views ), के बाद "द होली मशुप 2" जो कि इस समय यूट्यूब में 7 नंबर पर ट्रेंडिंग में चल रहा है।
लोकेश ने बताया है कि मेरे और भी कुछ गाने हैं जो जल्द ही रिलीज होंगे। सभी गानों के नाम लीलो, द हरयाणवी मशूप 7, पागल हु मैं छोरा , यू.पी. 16 सांग। लोकेश को उनके चैनल के लिए यूट्यूब द्वारा गोल्डन बटन से सम्मानित किया।