लोकसभा चुनाव 2019: इस एक्टर ने लिया संकल्प, नहीं करेंगे बीजेपी के खिलाफ एक भी ट्वीट

By मेघना वर्मा | Updated: May 23, 2019 17:52 IST2019-05-23T17:52:56+5:302019-05-23T17:52:56+5:30

केआके हमेशा अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी ममता बेनर्जी, मायावती और राहुल गांधी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने इतनी भारी जीत के बाद इन सभी राजनेताओं को उनकी औकात दिखा दी है।

Lok Sabha Elections 2019: actor says that he will never tweet against BJP narendra modi and amit shah | लोकसभा चुनाव 2019: इस एक्टर ने लिया संकल्प, नहीं करेंगे बीजेपी के खिलाफ एक भी ट्वीट

लोकसभा चुनाव 2019: इस एक्टर ने लिया संकल्प, नहीं करेंगे बीजेपी के खिलाफ एक भी ट्वीट

चुनाव का नतीजा लगभग तय है। बीजेपी ज्यादातर सीट से आगे चल रही है। धीरे-धीरे आंकड़े और भी क्लीयर हो जाएंगें। वहीं इस साल चुनाव में बॉलीवुड के सितारों ने भी जमकर अपनी बात रखी है। इसी बीच बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल खान ने आने वाले पांच सालों के लिए शपथ ले ली है कि वो मोदी और अमित शाह को राजनीति का बाप मानते हैं। 

कमाल खान ने ट्वीट करके कहा, 'आज मैं आने वाले पांच सालों के लिए वादा करता हूं कि मैं आज से टीवी नहीं देखूंगा, कभी राजनीति पर कोई ट्वीट नहीं करूंगा, कभी बीजेपी के विरोध में एक भी ट्वीट नहीं करूंगा। अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को राजनीति का बाप मानूंगा और किसी भी राजनीति से जुड़े किसी भी नेता का ट्वीट का कोई रिप्लाई नहीं करूंगा।'

केआके हमेशा अपने विवादित बयान के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी ममता बेनर्जी, मायावती और राहुल गांधी को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने इतनी भारी जीत के बाद इन सभी राजनेताओं को उनकी औकात दिखा दी है। वहीं नरेन्द्र मोदी को बेस्ट बताया है। 



 



 



 

केआके हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करते रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक उन्होंने हमेशा ही लोगों पर विवादित ट्वीट करते रहते हैं। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: actor says that he will never tweet against BJP narendra modi and amit shah