कांग्रेस को इनकार के बाद सपना चौधरी थामेंगी बीजेपी का हाथ? मनोज तिवारी संग तस्वीर आई सामने

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2019 01:01 PM2019-03-25T13:01:57+5:302019-03-25T13:01:57+5:30

माना यह जा रहा है कि मनोज से मिलने के बाद ही सपना ने कांग्रेस से जुड़ने की बातों को खारिज कर दिया था।

lok sabha election 2019 sapna choudhary photos with manoj tiwari surfaces internet | कांग्रेस को इनकार के बाद सपना चौधरी थामेंगी बीजेपी का हाथ? मनोज तिवारी संग तस्वीर आई सामने

मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी

कांग्रेस से जुड़ने की अटकलों को खारिज कर चुकीं हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी की तस्वीर अब मनोज तिवारी के साथ सामने आई है। माना जा रहा है कि सपना रविवार को ही मनोज तिवारी से मिली थीं, जिस दिन उन्होंने कांग्रेस से जुड़ने से इनकार किया था। भोजपुरी गानों और फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले मनोज दिल्ली बीजेपी के प्रमुख हैं। 

दोनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। माना यह भी जा रहा है कि मनोज से मिलने के बाद ही सपना ने कांग्रेस से जुड़ने की बातों को खारिज कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि सपना आखिर किसी पार्टी से जुड़ने जा रही हैं या नहीं।

इससे पहले शनिवार रात राज बब्बर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर सपना के कांग्रेस में आने का स्वागत किया था। इस तस्वीर में सपना पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रही थीं। 


हालांकि, सपना ने रविवार को साफ कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव के लिए किसी पार्टी से नहीं जुड़ने जा रही हैं। सपना ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं किया है। प्रियंका के साथ मेरी वह तस्वीर पुरानी है क्योंकि मैं उनसे पहले भी कई बार मिल चुकी हूं। यह तस्वीरें पुरानी हैं। सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ी हूं।' 


पत्रकारों द्वारा कांग्रेस की सदस्यता फॉर्म भरे जाने के बारे मे पूछे जाने पर सपना ने कहा कि अगर उनके पुराने इंटरव्यू दिखाये जा सकते हैं तो पुरानी तस्वीरें क्यों नहीं। वैसे, पीटीआई के अनुसार सपना चौधरी मथुरा से चुनाव लड़ने के पक्ष में थीं जहां से बीजेपी ने हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी शनिवार को जारी किये अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में मथुरा से महेश पाठक को खड़ा करने का फैसला किया है। 

Web Title: lok sabha election 2019 sapna choudhary photos with manoj tiwari surfaces internet