आजमगढ़ से चुनाव हारने के बाद निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा-आए तो मोदी ही
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 24, 2019 14:24 IST2019-05-24T13:19:51+5:302019-05-24T14:24:31+5:30
आजमगढ़ से इस मोदी लहर में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी बीच एकटर ने खास ट्वीट किया है

आजमगढ़ से चुनाव हारने के बाद निरहुआ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा-आए तो मोदी ही
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को आए जिसनें भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत बना चुकी है। ऐसे में आजमगढ़ से इस मोदी लहर में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसी बीच एकटर ने खास ट्वीट किया है
भले ही वह चुनाव में हार गए हों लेकिन मोदी भक्त वह अभी भी हैं और हौंसले भी बुलंद हैं। इसी का एक नजारा उनके ट्वीट से साफ दिखता है। देश में फिर से मोदी की सरकार वापसी को लेकर निरहुआ ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी अपडेट की है। एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश समेत विपक्षियों पर तंज कसते हुए एक्टर ने लिखा- "ना ये देश रुकेगा, ना ये देश झुकेगा, आए तो मोदी ही।
ना ये देश रुकेगा
— CHOWKIDAR Dinesh Lal Yadav (@nirahua1) May 23, 2019
ना ये देश झुकेगा
आए तो मोदी ही#BJP4India#BharatMataKiJai@narendramodi@myogiadityanath@BJP4India
उनका ये ट्वीट फिलहाल सोशल मीडिया पर छा गया है। निरहुआ के फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। अपनी डेब्यू राजनीति में वह आजमगढ़ से चुनाव हारे हैं।
निरहुआ बीजेपी के टिकट पर यूपी की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने निरहुआ टिक नहीं पाए और पस्त हो गए। निरहुआ अखिलेश से 2 लाख से ज्यादा मतों से हारे हैं।