आज हर धड़कन, हर सांस कह रही है जय श्रीराम, राम मंदिर के भूमि पूजन पर भावुक हुईं लता मंगेशकर

By अमित कुमार | Published: August 5, 2020 12:44 PM2020-08-05T12:44:19+5:302020-08-05T12:44:19+5:30

राम मंदिर भूमिपूजन का कार्यक्रम बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या में पौने दो सौ लोग शामिल होंगे।

Lata Mangeshkar Tweet On Ram Mandir Bhumi Pujan viral on social media | आज हर धड़कन, हर सांस कह रही है जय श्रीराम, राम मंदिर के भूमि पूजन पर भावुक हुईं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर ने कहा- आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है।(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन होने से लता मंगेशकर काफी प्रसन्न हैं।लता मंगेशकर ने इसके साथ ही मंदिर बनने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की।अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इस मौके पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर भी लता मंगेशकर ने एक ट्विट शेयर किया है। लता मंगेशकर ने इसके साथ ही मंदिर बनने को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन होने से लता मंगेशकर काफी प्रसन्न हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इस मौके पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।  

लता मंगेशकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'नमस्कार, कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है। आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है।'

 आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है

लता आगे लिखती हैं, 'समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सर संघचालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।'


 

Web Title: Lata Mangeshkar Tweet On Ram Mandir Bhumi Pujan viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे