कोविड से निपटने में पीएम मोदी की विफलता पर बोले कुणाल कामरा- सरकार के हाथ खून से रंगे हैं, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Published: June 24, 2021 12:15 PM2021-06-24T12:15:32+5:302021-06-24T12:34:44+5:30

कुणाल कामरा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी को नियंत्रिय करने में कथित रूप से विफल रहने का आरोप लगाया। वीडियो के शुरुआत में कुणाल कहते हैं कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश था जिसने जनवरी 2021 में कोरोना वायरस को हरा दिया था। इसके बाद पीएम का एक क्लिप चलता है जिसमें वे कोरोना को पराजित करने की बात कहते नजर आते हैं।

Kunal Kamra said on PM Modi failure to deal with covid 19 Our government has blood on its hands | कोविड से निपटने में पीएम मोदी की विफलता पर बोले कुणाल कामरा- सरकार के हाथ खून से रंगे हैं, वीडियो वायरल

कोविड से निपटने में पीएम मोदी की विफलता पर बोले कुणाल कामरा- सरकार के हाथ खून से रंगे हैं, वीडियो वायरल

Highlights कोविड से निपटने में सरकार की विफलता पर कुणाल कामरा ने मोदी को घेराकहा- सरकार के हाथ खून से रंगे हैंमहामारी में कुंभ के आयोजन पर भी उठाए कई सवाल

भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने देश में कोविड 19 की दूसरी लहर से हुई मौतों और विनाश का जिम्मेदार मोदी सरकार को ठहराया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के एक फीचर वीडियो में कुणाल कामरा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

कुणाल कामरा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी को नियंत्रिय करने में कथित रूप से विफल रहने का आरोप लगाया। वीडियो के शुरुआत में कुणाल कहते हैं कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश था जिसने जनवरी 2021 में कोरोना वायरस को हरा दिया था। इसके बाद पीएम का एक क्लिप चलता है जिसमें वे कोरोना को पराजित करने की बात कहते नजर आते हैं।

पीएम मोदी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

द न्यूयॉर्क टाइम्स के ऑपेनियन (Opinion video) में कुणाल कामरा ने पीएम मोदी पर झूठ बोलकर महामारी को कम करने का आरोप लगाया। और कामरा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पूछा। मई में महामारी चरम पर था। हमारे पास  प्रति दिन 400,000 मामले और प्रति दिन 4,000 मौतें होती थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये आंकड़े बहुत कम हैं। 

सरकार के हाथ खून से रंगे हैं

कामरा ने वीडियो में आगे कहा कि मेरे लोग बेवजह मर रहे हैं। हमारी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं। उन्होंने कहा, “ विश्व का कोई भी नेता मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता। वह अजीबोगरीब झूठ और हाई-ऑक्टेन पाखंड के कॉकटेल पर भारत को चलाते हैं। वह अभिनय कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो क्लिप चलता है जिसमें वे कोविड द्वारा मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए भावुक हो जाते हैं।

कुंभ मेले में अधिकांश हिंदू अपने पिछले पापों को धोने गए थे

कुणाल कामरा ने कुंभ मेले का भी जिक्र किया। कामरा ने कुंभ मेले के आयोजन की आलोचना करते हुए कुणाल ने कहा कि मार्च में, मोदी सरकार ने न केवल कुंभ मेला उत्सव को रद्द करने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने वास्तव में इसे बढ़ावा दिया," कामरा ने कहा, यह लाखों का जमावड़ा था और लाखों हिंदू थे। कुणाल ने कहा इनमें  से अधिकांश हिंदू अपने पिछले पापों को धोने गए थे, लेकिन उन्हें घर पर रहना चाहिए था और बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए था।

Web Title: Kunal Kamra said on PM Modi failure to deal with covid 19 Our government has blood on its hands

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे