अमेरिका और ब्रिटेन में रंगभेद-नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, बोलीं कुमार सानू की बेटी- मैं रो कर घर आती थी

By अनिल शर्मा | Published: January 13, 2022 12:07 PM2022-01-13T12:07:14+5:302022-01-13T12:30:48+5:30

एक समाचार पोर्टल को दिए साक्षात्कार में गायक कुमार सानू की बेटी शैनन ने खुलासा किया है कि उन्हें आज भी पश्चिमी देशों में रंगभेद और नस्लभेद का सामना करना पड़ता है...

Kumar Sanu daughter Shannon K says she faced racism in western countries america i would come back home crying | अमेरिका और ब्रिटेन में रंगभेद-नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, बोलीं कुमार सानू की बेटी- मैं रो कर घर आती थी

अमेरिका और ब्रिटेन में रंगभेद-नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, बोलीं कुमार सानू की बेटी- मैं रो कर घर आती थी

Highlightsशैनन के. कुमार सानू की गोद ली हुई बेटी हैंशैनन अपनी मां के साथ लंदन में रहती हैं

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज गायक कुमार सानू की बेटी शैनन ने खुलासा किया है कि उन्हें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में रंगभेद-नस्लभेद का सामना करना पड़ता है। शैनन ने कहा कि जहां मैं बड़ी हुई वहीं मेरे साथ ऐसा किया जाता है। गौरतलब है कि शैनन अपनी मां के साथ कम उम्र में ही लंदन चली गई थीं। वहीं उन्होंने संगीत की शिक्षा ली।

दैनिक भास्कर संग बातचीत में कुमार की बेटी शैनन ने कहा, "मुझे वास्तविक जीवन में बहुत मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। बचपन में मुझे बहुत तंग किया गया है। हम अक्सर पश्चिमी देशों में नस्लवाद का सामना करते हैं।

बकौल शैनन,  मुझे याद है कि जब मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो मुझे नीचा दिखाया जाता था क्योंकि मैं वहां मौजूद अन्य लोगों से अलग दिखती थी। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तब मैं काफी छोटी थी। मैं ऑडिशन से रोते हुए घर आती थी। और इससे मेरा आत्मविश्वास टूट जाता था। मुझे ना सिर्फ एक कलाकार के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी साबित करना था।

शैनन ने आगे बताया कि "मैंने अब इससे निपटना सीख लिया है। मैं किसी दिन इसके बारे में एक गीत बनाना चाहती हूं और दुनिया के हर कोने में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करना चाहती हूं।"

शैनन ने गायक जस्टिन बीबर के सहयोगी, जेसन पू बी बॉयड द्वारा लिखित और निर्मित पॉप सिंगल 'ए लॉन्ग टाइम' के साथ अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने गिव मी योर हैंड नामक गीत के लिए संगीत निर्माता काइल टाउनसेंड के साथ भी सहयोग किया। इस गीत को लिखने में शैनन की छोटी बहन एनाबेल ने सहयोग किया था। शैनन 2018 में ओएमटी नामक एक गीत के लिए सोनू निगम के साथ भी सहयोग कर चुकी हैं।  

2018 में बॉलीवुड गायक कुमार सानू ने शैनन को गोद लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, “मैं कभी इसका खुलासा नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे डर था कि समाज क्या सोचेगा। मुझे यकीन नहीं था कि वे इसे कैसे देखेंगे। लेकिन चूंकि अब यह बाहर हो गया है, मुझे वास्तव में शैनन पर गर्व है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी असली बेटी है या नहीं।

Web Title: Kumar Sanu daughter Shannon K says she faced racism in western countries america i would come back home crying

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे