'कुछ दिन तो गुजारो अफगानिस्तान में', अफगान मुस्लिमों को भारतीय राष्ट्रीयता देने के सवाल पर बोले अभिनेता

By अनिल शर्मा | Published: August 25, 2021 10:58 AM2021-08-25T10:58:55+5:302021-08-25T11:13:46+5:30

कमाल राशिद खान यानी केआरके ने ट्विट किया, हमारी सरकार को उन सभी हिंदू और सिखों को राष्ट्रीयता देनी चाहिए, जो अफगानिस्तान से वापस आ रहे हैं। मानवता सभी धर्मों से बड़ी है। इसलिए हमारी सरकार को उन्हें स्वीकार करने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए। 

krk spoke about giving Indian nationality to Afghan Muslims say Ab Kuch Din Toh Guzaaro Afghanistan Mein | 'कुछ दिन तो गुजारो अफगानिस्तान में', अफगान मुस्लिमों को भारतीय राष्ट्रीयता देने के सवाल पर बोले अभिनेता

'कुछ दिन तो गुजारो अफगानिस्तान में', अफगान मुस्लिमों को भारतीय राष्ट्रीयता देने के सवाल पर बोले अभिनेता

Highlightsअफगान मुसलमानों को राष्ट्रीयता क्यों देनी चाहिए जबकि अफगानिस्तान एक मुस्लिम देश हैः केआरकेकमाल आर. खान ने सवाल किया कि क्या हम सभी मुसलमान भाई हैं?इससे पहले केआरके ने अपने एक ट्वीट में मुस्लिमों के लिए भारत को सर्वश्रेष्ठ देश बताया था

 अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वहां के हालात को लेकर एक बयान जारी किया था जिसमें अफगानिस्तान कि स्थितियों को नाजुक और पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बताया था। बयान में कहा था कि वहां के सही इस्लाम को मानने वाले और कुरान के अनुसार चलने वाले सच्चे मुसलमानों का तालीबानी कट्टरपंथी प्रताड़ित कर रहे हैं। हालांकि विश्व के कई इस्लामिक संगठनों ने इस पर चुप्पी साध ली है।

इस बीच फिल्म क्रिटिक व अभिनेता कमाल राशिद खान यानी केआरके ने अफगानिस्तानी मुस्लिमों को भारतीय राष्ट्रीयता दिए जाने के सवाल पर अपनी राय दी है। केआरके ने ट्विट किया, हमारी सरकार को उन सभी हिंदू और सिखों को राष्ट्रीयता देनी चाहिए, जो अफगानिस्तान से वापस आ रहे हैं। मानवता सभी धर्मों से बड़ी है। इसलिए हमारी सरकार को उन्हें स्वीकार करने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए। 

कमाल राशिद के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल करने लगे कि क्या सिख और हिंदू ही मानवता के दायरे में आते हैं, मुसलमान नहीं। लोगों के इस सवाल पर केआरके ने एक और ट्वीट किया। केआरके ने कहा कि 'भारत को अफगान मुसलमानों को राष्ट्रीयता क्यों देनी चाहिए जबकि अफगानिस्तान एक मुस्लिम देश है? क्या हम सभी मुसलमान भाई हैं? तो अब कुछ दिन तो गुजारो अफगानिस्तान में!

इससे पहले केआरके ने अपने एक ट्वीट में मुस्लिमों के लिए भारत को सर्वश्रेष्ठ देश बताया था। केआरके ने लिखा था- मैंने अपने बच्चों से कहा है कि दुनिया में चाहे जहां जाएं, चाहे जो करें, लेकिन कभी भी अपनी राष्ट्रीयता न बदलें, क्योंकि भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। कुछ भारतीय मुस्लिम ऐसा सोच सकते हैं कि भारत उनके लिए अच्छा नहीं है, लेकिन ऐसा सोचने का सिर्फ एख ही कारण है और वह यह है कि उन्होंने अपने जीवन में किसी अन्य मुस्लिम देश को देखा ही नहीं है।

 

Web Title: krk spoke about giving Indian nationality to Afghan Muslims say Ab Kuch Din Toh Guzaaro Afghanistan Mein

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे