लॉकडाउन में कृति का दिखा अलग अंदाज, कवियत्री बन शेयर की बेहद खास कविता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 25, 2020 08:59 IST2020-04-25T08:59:13+5:302020-04-25T08:59:13+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान अपने कविता लिखने के हुनर को दर्शा रही हैं

kriti sanon poems inspired | लॉकडाउन में कृति का दिखा अलग अंदाज, कवियत्री बन शेयर की बेहद खास कविता

फाइल फोटो

Highlightsकृति सनोन इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैंउन्होंने अपने कविता लिखने के अंदाज को जिया है

कृति सनोन इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इस दौरान उनका नया अंदाज देखने को मिला है. हाल मंे उन्होंने अपने कविता लिखने के अंदाज को जिया है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लॉकडाउन ने हर किसी को उन चीजों को करने का मौका दिया है जो बेवजह बंद किए जा रहे थे.

उनकी पहली कविता 'थम जा, ठहर जा...' इस तथ्य पर आधारित थी कि इस तेजी से भागती दुनिया का थोड़ा धीमा होना अच्छा है. इस कविता में उन्होंने लिखा था, ''भाग रहा है तू, जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा, भीड़ में गुम होकर खुद को तनहा ही पाएगा, तो थम जा, ठहर जा...''कृति की इस कविता को फैंस ने बहुत पसंद किया है.

इसे 6 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. यही नहीं, कृति की यह शैली अन्य बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में हाल में पृथ्वी दिवस पर आलिया भट्ट ने भी एक कविता लिखी. उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. आलिया के अलावा, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना और अन्य कलाकार भी कृति से प्रेरणा ले रहे हैं. उन्होंने भी अपनी कविताओं को फैंस के साथ शेयर किया है.

Web Title: kriti sanon poems inspired

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे