Koffee with Karan: करीना-तैमूर को मानती हैं अपनी कॉम्पटीटर तो प्रियंका निक की इस बात से होती हैं इरिटेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2019 11:31 IST2019-02-25T11:30:48+5:302019-02-25T11:31:43+5:30

कॉफी विद करण में स्टार बैक टू बैक पहुंचकर अपने निजी जीवन का खुलासा करते आ रहे हैं।

koffee with karan 6-priyanka chopra and kareena kapoor at karan johars show | Koffee with Karan: करीना-तैमूर को मानती हैं अपनी कॉम्पटीटर तो प्रियंका निक की इस बात से होती हैं इरिटेट

Koffee with Karan: करीना-तैमूर को मानती हैं अपनी कॉम्पटीटर तो प्रियंका निक की इस बात से होती हैं इरिटेट

कॉफी विद करण में स्टार बैक टू बैक पहुंचकर अपने निजी जीवन का खुलासा करते आ रहे हैं। खास बात ये है कि कई बार यहां स्टार्स दूसरे स्टार्स को लेकर भी ऐसे खुलासे कर रहे हैं जो फैंस के लिए चौंकाने वाले हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ  इस  हाल ही में शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने किया है। रैपिड फायर राउंड में दोनों एक्ट्रेस ने करण के सवालों के शानदार जवाब दिए हैं। 

करण ने करीना से पूछा कि सैफ को वह किसके साथ पर्दे पर पसंद करेंगी तो उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया। वहीं, जब उन्होंने बॉलीवुड के सेल्फी क्वीन और सेल्फी मेल का नाम पूछा तो करीना ने करण जौहर का ही  नाम उन्होंने लिया। 

उसके बाद करण एक सवाल के जवाब  में उन्होंने कहा कि वह अपने कमरे में कैट आलिया दीपिका के साथ रहना चाहेंगी। करीना ने बताया कि उनके फेवरेट को-स्टार अक्षय कुमार है। जब करण ने पूछा आलिया और दीपिका में किससे कांप्टीसन है को एक्ट्रेस ने शानदार तरीके से कहा कि मेरा केवल मेरे बेटे से कांप्टीसन है।

करण ने प्रियंका से पूछा कि आप अपनी मां की पर्मीसन से क्या करती हैं तो एक्ट्रेस ने बताया कि पैसा खर्च करना। करण ने पीसी ने पूछा कि वह निक को बॉलीवुड में किस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर देखना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा वह करीना के साथ देखना चाहती हैं। वहीं, पीसी ने बताया कि निक का टाइन पर आना उनको इरीटेट करता है क्योंकि वह कभी टाइम कर नहीं रहती हैं। प्रियंका ने कहा, मैं बचपन से ही हर पार्टी और फंक्शन में दुल्हन की फैंसी ड्रेस पहन कर जाती थी। वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? प्रियंका कहा, "नहीं मुझे नहीं पता". इस पर करीना ने कहा, "तो क्या अब आप सिर्फ हॉलीवुड एक्टर्स के बारे में ही जानती हो. अपनी जड़ों को मत भूलो।

यहां देखें पूरा शो

Web Title: koffee with karan 6-priyanka chopra and kareena kapoor at karan johars show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे