जानें कौन है संजय दत्त की लाइफ का असली 'कमली', जिसका किरदार विकी कौशल ने निभाया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 3, 2018 09:54 IST2018-07-03T09:53:08+5:302018-07-03T09:54:23+5:30

रिलीज होते ही संजय दत्त की बायॉपिक 'संजू' छा गई है। फिल्म महज 3 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

know who is sanjay dutt real life best friend paresh ghelani kamli | जानें कौन है संजय दत्त की लाइफ का असली 'कमली', जिसका किरदार विकी कौशल ने निभाया

जानें कौन है संजय दत्त की लाइफ का असली 'कमली', जिसका किरदार विकी कौशल ने निभाया

मुंबई, 3 जुलाई: रिलीज होते ही संजय दत्त की बायॉपिक 'संजू' छा गई है। फिल्म महज 3 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म रणबीर कपूर की ऐक्टिंग की तो काफी तारीफ हो ही रही है इसके अलावा संजय दत्त के दोस्त का कमली का किरदार निभाने के लिए विकी कौशल की भी काफी तारीफ हो रही है। 

अब लेकिन फिल्म देखने के बाद अब हर किसी के लिए एक सवाल है कि आखिर असल जिंदगी में संजू का कमली कौन है।  क्या आपको पता है कि संजय दत्त की रियल लाइफ में यह दोस्त 'कमली' कौन है? 

विकी कौशल का कमली का किरदार संजय दत्त के यूएस में रहने वाले दोस्त परेश घेलानी है। इस बात का खुलासा खुद विकी ने एक साक्षात्कार के दौरान किया था, यह किरदार अभिनेता के यूएस बेस्ड फ्रेंड परेश घेलानी पर आधारित हैं। वह फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार परेश घेलानी से मिले थे। परेश अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में ही अमेरिका में सेटल हो गए थे। पहले वह शिकागो में रहते थे लेकिन अब वह लॉस ऐंजिलिस में रहते हैं। 

फिल्म में परेश का निकनेम 'कमली' दिखाया गया है लेकिन वास्तव में उनका नाम 'परया' है। संजय परेश से रॉकी की रिलीज से पहले ही मिले थे। इन दिनों वह लॉस एंजिलिस में रहते हैं और संजय के बुरे समय में हमेशा उनके साथ खड़े रहे।  परेश हमेशा संजय दत्त के कठिन समय में उनके साथ बने रहे। परेश अमेरिका में रहते हुए भी हमेशा संजय दत्त को सपॉर्ट करते रहे। 
 

Web Title: know who is sanjay dutt real life best friend paresh ghelani kamli

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे