KBC 12: एक एपिसोड को शूट करने के लिए 3-5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं अमिताभ बच्‍चन, पूरे सीजन में हो जाती है इतनी कमाई

By अमित कुमार | Updated: November 21, 2020 10:12 IST2020-11-21T10:10:04+5:302020-11-21T10:12:17+5:30

'कौन बनेगा करोड़पति 12' वक्त के साथ और भी पॉप्युलर होता जा रहा है। इस सीजन कई बदलाव के साथ एक नए अंदाज में फैंस के सामने बिग बी यह शो लेकर आए हैं।

know here How much money does Amitabh Bacchan charge for a episode on Kaun Banega Crorepati | KBC 12: एक एपिसोड को शूट करने के लिए 3-5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं अमिताभ बच्‍चन, पूरे सीजन में हो जाती है इतनी कमाई

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 में अमिताभ बच्चन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।नाजिया नसीम और मोहिता शर्मा इस सीजन करोड़पति बनने वाली दो कंटेस्टेंट रही हैं। केबीसी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और टीआपी की लिस्‍ट में भी छाया रहता है।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कई लोगों के सपने पूरे होते हैं। रांची की रहने वाली नाजिया नसीम और हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मोहिता शर्मा इस सीजन करोड़पति बनने वाली दो कंटेस्टेंट रही हैं। अब तक महज तीसरा सीजन बिग बी ने होस्ट नहीं किया, इसके अलावा सभी सीजन को अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया है। 

कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। लेकिन इस दौरान शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही थी। साल 2000 में शुरू हुई इस शो से अमिताभ बच्चन की कमाई भी खूब होती है।  मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि केबीसी 12 के लिए अमिताभ बच्‍चन प्रति एपिसोड 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं। इस हिसाब से केबीसी सीजन 12 के लिए अमिताभ बच्चन 250 करोड़ तक की रकम ले सकते हैं।

पिछले साल तक केबीसी के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन 2 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन इस बार उनकी फीस बढ़ गई है। हालांकि, इस खबर की पुष्टि लोकमत हिंदी नहीं करता है। यह मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावाओं के आधार पर है। केबीसी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और टीआपी की लिस्‍ट में भी छाया रहता है। अमिताभ बच्चन भी इस शो के जरिए फैंस के दिलों पर शुरू से ही राज करते रहे हैं। 

Web Title: know here How much money does Amitabh Bacchan charge for a episode on Kaun Banega Crorepati

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे