आर्यन खान संग अनन्या की ड्रग्स चैट के बाद NCB उनसे सवाल जवाब कर रही है। माना जाता है कि अनन्या पांडे की शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान के साथ अच्छी दोस्ती हैं। आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन-अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया- मैं अरेंज कर दूंगी। हालांकि अनन्या ने इस चैट को लेकर ये बताया है कि वे बस मजाक कर रही थीं।
बहरहाल, जो भी हो, अभी मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही खुलासा होगा। अनन्या मशहूर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। भले ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में न चली हों, उनकी एक्टिंग स्किल्स उतनी अच्छी न हो, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी है और बढ़ भी रही है। इन्स्टाग्राम पर ही उनके 20.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
अनन्या को बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग करने का मन था। वो अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड में जगह बनाना चाहती हैं। उन्होंने अब तक तीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनमें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2', 'पति पत्नी और वो', और 'खाली पीली' शामिल हैं। 21 साल की उम्र में उन्होंने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्मों में डेब्यू किया था।
फिर 'पति पत्नी और वो' फिल्म में अनन्या कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं। वहीं 'खाली पीली' में उनके अपोजिट ईशान खट्टर ने काम किया था। ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं।
23 साल की अनन्या के पास कुल 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बतायी जाती है, उनके खुद के पास एक आलीशान घर है, जिसमें वो अकेले रहती हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने फैन बेस का फायदा उन्हें ब्रांड प्रमोशन करने पर भी मिलता है। कई ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।