Thappad box office collection Day 1: जानिए पहले दिन तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने कमाए कितने करोड़

By अमित कुमार | Updated: February 29, 2020 10:23 IST2020-02-29T10:15:39+5:302020-02-29T10:23:25+5:30

Thappad box office collection Day 1: अनुभव सिन्हा की लास्ट फिल्म की बात करें तो 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने 5.02 करोड़ की ओपनिंग की थी।

know about Taapsee Pannu lead role film Thappad box office collection Day 1 | Thappad box office collection Day 1: जानिए पहले दिन तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने कमाए कितने करोड़

तापसी पन्नू के साथ पावेल गुलाटी। (फोटो सोर्स- फिल्म का स्क्रीनशॉट)

Highlightsभारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'थप्पड़' 22 करोड़ रुपये में बनी है।फिल्म का पहले दिन का रिस्पॉन्स देखते हुए आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं।

Thappad box office collection Day 1, Taapsee Pannu and Anubhav Sinha: इस शुक्रवार तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़'  रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यू मिले हैं तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म नापसंद भी आई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का पहले दिन का रिस्पॉन्स देखते हुए आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं। 

भारत में 2300 से ज्यादा और ओवरसीज में 400 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'थप्पड़' 22 करोड़ रुपये में बनी है। ऐसे में फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है। पति-पत्नी के आपसी संबंधों पर कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन अनुभव सिन्हा की थप्पड़, समाज में आदमी और औरत के उस रिश्ते पर तमाचा है जिसमें पुरुष, महिला के आत्मसम्मान से खेलता है और उसे अपने किये का एहसास भी नहीं होता।

अनुभव सिन्हा की लास्ट फिल्म की बात करें तो 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने 5.02 करोड़ की ओपनिंग की थी। थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज हुई है। थप्पड़ में पावेल गुलाटी तापसी के पति के रोल में दिखाई दे रहे हैं। पावेल का यह फ़िल्म डेब्यू है। फिल्म में रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, दिया मिर्ज़ा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं।

Web Title: know about Taapsee Pannu lead role film Thappad box office collection Day 1

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे