'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में जैस्मिन और करण वाही को हरा निया शर्मा ने मारी बाजी, बनी शो की नई विनर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 31, 2020 10:44 AM2020-08-31T10:44:49+5:302020-08-31T10:44:49+5:30

निया को फिनाले में बाकी कंटेस्टेंट से भी काफी तगड़ी टक्कर मिली थी। लेकिन निया ने अपने दम पर सभी को हराया।कई मुश्किल स्टंट को भी बेहतरीन ढंग से परफॉर्म किया

khatron ke khiladi made in india winner nia sharma | 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में जैस्मिन और करण वाही को हरा निया शर्मा ने मारी बाजी, बनी शो की नई विनर

निया शर्मा बनीं विजेता (फाइल फोटो)

Highlightsखतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के स्पेशल एडिशन की शुरुआत KKK 10 के खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हुआ थानिया शर्मा पहली बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा नहीं बनी थी

खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India) फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन अब ये शो अपना आखिरी पड़ाव भी पार कर चुका है। रोहित शेट्टी के इस शानदार शो को फाइनली अपना विजेता मिल लग गया है।दरअसल ट्रॉफी पाने की रेस में अली गोनी, निया शर्मा, भारती सिंह, करण वाही और जैस्मिन भसीन थे। ऐसे में सभी को हराते हुए शो की विजेता एक लड़की बनी है।

इस की विजेता कोई और नहीं निया शर्मा बनी हैं। निया ने शो में अपना दमदार रूप शुरू से ही दिखाया था। हालांकि शो में बाकी कंटेस्टेंट भी काफी मजबूत रहे थे। लेकिन इन सभी को पछाड़ते हुए निया शर्मा ने इस बार के KKK की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद निया के चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी।

निया को फिनाले में बाकी कंटेस्टेंट से भी काफी तगड़ी टक्कर मिली थी। लेकिन निया ने अपने दम पर सभी को हराया।कई मुश्किल स्टंट को भी बेहतरीन ढंग से परफॉर्म किया। निया के शो के विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनको लगातार बधाई देने में लग गए हैं।


 एक्ट्रेस ने इस सीजन में लगातार अपने स्टंट से लोगों को चौंका दिया और अब इस सीजन की वन बन गई हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो खतरों के खिलाड़ी की टीम के साथ नज़र आ रही हैं और काफी खुश हैं

आपको बता दे कि खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के स्पेशल एडिशन की शुरुआत KKK 10 के खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हुआ था।आपको बता दे कि निया शर्मा पहली बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा नहीं बनी थी। इससे पहले निया फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी 8 का भी हिस्सा रही थी. खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग मुंबई में की गई।

Web Title: khatron ke khiladi made in india winner nia sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे